कन्नौज जिलाधिकारी से ग्रामीणों ने लगाया विद्युत कर्मियों पर कनेक्शन काटकर जोड़ने के नाम पर अवैध वसूली का आरोप, कार्यवाही की मांग
टेन न्यूज़ !! १९ दिसम्बर २०२४ !! प्रभाष चन्द्र ब्यूरो, कन्नौज
उत्तर प्रदेष सरकार किसानों और घरेरू उपभोक्ताओं को राहत पहुंचाने हेतु ओटीएस समेत विभिन्न प्रकार की योजनाओं को संचालित कर राहत मुहैया कराने का हर सम्भव प्रयास करने में जुटी हैं तो वही दूसरी तरफ कन्नौज में विजली विभाग किसानों और घरेलू उपभोक्ताओं से कनेक्सन काटकर अवैध बसूली करने में लगा हुआ हैं
ताजा मामला जनपद के थाना ठठिया क्षेत्र के ग्राम पंचायत गूरा से प्रकाश में आया है जहां के दर्जनों किसानों और घरेलू उपभोक्ताओं ने जिलाधिकारी से प्रार्थना पत्र देकर विधुत कर्मचारियों द्वारा कनेक्शन काटकर अवैध बसूली कर उत्पीड़कर करने का आरोप लगाते हुए कार्यवाही की मांग की है।
जानकारी के मुताविक जनपद कन्नौज के ठठिया थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सभा गूरा के निवासियों ने घरेलू व ट्यूबवेल के कनेक्शन काटकर विद्युत कनेक्शन जोड़ने के नाम पर कर्मियों द्वारा अवैध वसूली करने का आरोप लगाते हुए प्रार्थना पत्र जिलाधिकारी को दिया है।
प्रार्थना पत्र में ग्रामीणों ने बताया कि विद्युत कनेक्शन 28 मार्च 2018 का स्वीकृत किया जिसकी संख्या 05/7 46812 है जिसको विभाग में दर्ज नहीं कराया गया। जवकि कनेक्शन के नाम पर विद्युत कर्मी उपभोक्ताओं से धन उगाई करते रहे। उपभोक्ताओं को धन जमा करने की कोई रसीद नहीं दी गई।
जिसकी शिकायत ग्रामीण उपभोक्ताओं द्वारा जिलाधिकारी से की गई तब प्रकरण अधीक्षण अभियंता के पास पहुंचा तो उन्होंने जांच कर कर उचित कार्रवाई करने की बात कही है।
अब देखना होगा कि मामला प्रशासनिक अधिकारियों के संज्ञान में पहुंचने पर भ्रष्ट कर्मियों पर कार्रवाई होगी या नहीं अथवा पीड़ित उपभोक्ताओं को न्याय दिलाता है या नही यह तो गर्भ की बात है। टेन न्यूज के लिए कन्नौज से प्रभाष चन्द्र की रिर्पोट नमसकार।