तिलहर नगर की शहीद कुटी पर अधिशासी अधिकारी,पुलिस क्षेत्राधिकारी और तहसीलदार ने शहीदों की प्रतिमाओं पर श्रद्धांजलि अर्पित नमन किया
टेन न्यूज़ !! २० दिसम्बर २०२४ !! अमुक सक्सेना, तिलहर/शाहजहांपुर
जनपद के अमर शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए नगर की शहीद कुटी पर अधिशासी अधिकारी,पुलिस क्षेत्राधिकारी और तहसीलदार जमा हुए।शहीदों की प्रतिमाओं पर किया गया।
19 दिसंबर का दिन शहीद दिवस के रूप में हर्षोल्लाह और गर्व के साथ प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी मनाया गया।बुधवार को नगर पालिका प्रशासन के कर्मचारियों ने कोतवाली के सामने स्थित नगर पालिका द्वारा निर्मित शहीद कुटी को साफ सफाई कर कार्यक्रम के लिए तैयार कर दिया।
अधिशासी अधिकारी कल्पना शर्मा,पुलिस क्षेत्राधिकारी ज्योति यादव और तहसीलदार जयप्रकाश यादव ने पहुंचकर जनपद के अमर शहीद पंडित राम प्रसाद बिस्मिल,ठाकुर रोशन सिंह और अशफाक उल्ला खान की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी।
अधिशासी अधिकारी ने इस दौरान कहा की जिस तरह आजादी की जंग में सभी जाति मजहब के लोगों ने एक साथ अंग्रेजों से लड़ कर स्वतंत्रता दिलाने का काम किया ठीक उसी तरह हम सभी को मिलजुल कर देश हित में कार्य करना चाहिए।
सभासद संदीप रस्तोगी ने शहीद दिवस के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के क्रान्तिकारियों द्वारा ब्रिटिश राज के विरुद्ध भयंकर युद्ध छेड़ने की ईच्छा से हथियार खरीदने के लिये ब्रिटिश सरकार का ही खजाना लूट लेने की एक ऐतिहासिक घटना थी जो ९ अगस्त १९२५ को घटी।इस ट्रेन डकैती में जर्मनी के बने चार माउजर पिस्तौल काम में लाये गये थे।इन पिस्तौलों की विशेषता यह थी कि इनमें बट के पीछे लकड़ी का बना एक और कुन्दा लगाकर रायफल की तरह उपयोग किया जा सकता था।
हिंदुस्तान रिपब्लिकन एसोसिएशन के केवल दस सदस्यों ने इस पूरी घटना को परिणाम दिया था जिनमें जनपद के अमर शहीद पंडित राम प्रसाद बिस्मिल और ठाकुर रोशन सिंह तथा अशफाक उल्ला खान भी शामिल थे।
सपा छात्र सभा के नगर अध्यक्ष साद उल्ला खान ने भी अपने साथियों के साथ पहुंचकर शहीदों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण किया।