उपजिलाधिकारी जीत सिंह ने अतिक्रमण हटवाने के साथ व्यापारियों को दोबारा अतिक्रमण नहीं करने की हिदायत दी
टेन न्यूज़ !! २१ दिसम्बर २०२४ !! अमुक सक्सेना, तिलहर/शाहजहांपुर
तिलहर उपजिलाधिकारी जीत सिंह ने अतिक्रमण नहीं करने की व्यापारियों को कड़ी हिदायत दी। करीब15दिन पहले नगर में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया! उपजिलाधिकारी जीत सिंह ने अतिक्रमण हटवाने के साथ व्यापारियों को दोबारा अतिक्रमण नहीं करने की हिदायत दी थी।
बही व्यापारियों ने दोबारा अतिक्रमण सड़कों पर कर लिया। शुक्रवार शाम को उपजिलाधिकारी जीत सिंह,थाना प्रभारी राकेश कुमार व अधिशासी अधिकारी कल्पना शर्मा ने अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया।और व्यापारियों को अपना सामान हटाने का मौका नहीं दिया अधिकारियों ने कई व्यापारियों का सड़कों पर रखा सामान कब्जे में ले लिया।
उपजिलाधिकारी ने बताया कि मुख्य चौराहे से निजामगंज रोड पर कई व्यापारियों के द्वारा सडक़ पर कई फीट तक दुकानों के आगे अतिक्रमण करके सामान लगा लिया जाता है जिसकी वीडियोग्राफी कराई गई है व्यापारियों पर मुकदमा दर्ज की कार्रवाई कराई जाएगी।
अतिक्रमण करने वाले कई व्यापारी अपने सामान को बचाने के लिए अधिकारियों के चक्कर लगाते रहे लेकिन इस उपजिलाधिकारी जीत सिंह ने अतिक्रमण को लेकर कड़ी कार्रवाई की।उपजिलाधिकारी ने थाना प्रभारी व अधिशासी अधिकारी को निर्देश दिए कि समय-समय पर सड़क पर सामान रखने वाले व्यापारियों का एक हजार से अधिक का चालान किया जाए।