12 Views
पीयूष मिश्रा की जेई सिविल पद पर तिलहर नगर पालिका में हुई प्रथम तैनाती
टेन न्यूज़ !! २२ दिसम्बर २०२४ !! अमुक सक्सेना, तिलहर/शाहजहांपुर
उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा चयनित लखीमपुर पुर निवासी पीयूष मिश्रा को नगर पालिका परिषद तिलहर में अवर अभियंता सिविल के पद पर प्रथम नियुक्ति की गई है ।
पीयूष मिश्रा के यहां ज्वाइन करने पर ईओ कल्पना शर्मा , आरआई सुशांत कुमार , एसआई राजीव कुमार , प्रधान लिपिक अयूव हुसैन , कमलदीप श्रीवास्तव , इस्लाम अली , जुबैर अहमद अंसारी , शाजिल अली खां समेत ठेकेदारों व पालिका स्टाफ ने उनका स्वागत किया ।
बता दें कि यहां संबद्ध अवर अभियंता के समयाभाव के चलते निर्माण कार्य विभाग में कार्य की गति थामी होने के कारण कार्य शिथिलता थी । ईओ ने बताया कि अब नगर पालिका को स्थाई अवर अभियंता मिलने से कार्य को गति मिलेगी ।