• Mon. Dec 23rd, 2024

तिलहर में पीसीएस प्री मेंस परीक्षा केन्द्रों पर एसडीएम सहित प्रशासनिक अधिकारी व्यवस्था में मुस्तैदी से डटे रहे

Bytennewsone.com

Dec 23, 2024
7 Views

तिलहर में पीसीएस प्री मेंस परीक्षा केन्द्रों पर एसडीएम सहित प्रशासनिक अधिकारी व्यवस्था में मुस्तैदी से डटे रहे



टेन न्यूज़ !! २३ दिसम्बर २०२४ !! अमुक सक्सेना, तिलहर/शाहजहांपुर


तिलहर में पीसीएस प्री मेंस परीक्षा के लिए केंद्र बनाए गए दो इंटर कॉलेजों में जहां सुरक्षा व्यवस्था के मध्य नजर भारी पुलिस बल तैनात्र रहा तो वहीं परीक्षार्थियों की उपस्थिति में भी बड़ा अंतर दिखाई दिया। एसडीएम सहित प्रशासनिक अधिकारी व्यवस्था में मुस्तैदी से डटे रहे।

रविवार को पीसीएस प्री मेंस परीक्षा के लिए स्थानीय प्रशासन के द्वारा बड़ी का पुख्ता तैयारी की गई थी।
नगर के एलबीजेपी इंटर कॉलेज में एक परीक्षा केंद्र बनाया गया था तो वहीं दूसरा परीक्षा केंद्र नगर की आबादी के बीचो-बीच लाल बुलाकी दास इंटर कॉलेज में बनाया गया।

सुरक्षा के मद्देनजर दोनों ही जगह पर भारी संख्या में पुलिस बल्कि तैनाती की गई थी अस्पताल रोड पर इंटर कॉलेज के आसपास आवागमन को नियंत्रित रखने के लिए लगभग 100 मीटर में मार्ग बंद करने के लिए पुलिस के द्वारा बैरिकेड भी लगाया गया।परीक्षा केंद्रों में जाने से पहले ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों के द्वारा परिक्षार्थियों की भली भांति सर्च अभियान चला कर अपनी कार्यवाही पूरी की गई।

हालांकि परीक्षा केंद्रों पर तय संख्या से कम परीक्षार्थियों ने पहुंचकर परीक्षा दी जो कि काफी चौंकाने वाला रहा।प्रथम पाली में नगर के एलबीजेपी इंटर कॉलेज के परीक्षा केंद्र पर सुबह 9:30 बजे से 11:30 बजे तक 384 परीक्षार्थियों में मात्र 140 ही पहुंचे जिसके चलते यहां पर 144 अनुपस्थित रहे।

लाल बुलाकी दास इंटर कॉलेज के परीक्षा केंद्र पर 384 परिक्षार्थियों में 141 उपस्थित हुए जिसके चलते यहां पर 143 अनुपस्थित रहे। इस दौरान कई स्थानों का फोर्स परीक्षा केदो पर तैनात रहा।

एसडीएम जीत सिंह राय ने परीक्षार्थियों की कम संख्या पर हैरानी जताते हुए कहा कि शासन प्रशासन की तरफ से हर असंभव व्यवस्था की गई थी जिससे कि परीक्षार्थियों को कोई असुविधा न हो उन्होंने कहा कि शांतिपूर्वक परीक्षा संपन्न हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *