भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेई जी के जन्म दिवस समारोह का आयोजन श्री अटल बिहारी वाजपेई प्रेक्षागृह निकट अंटा चौराहा शाहजहांपुर में किया गया
टेन न्यूज़ !! २५ दिसम्बर २०२४ !! डीपी सिंह डेस्क@शाहजहांपुर
भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेई जी के जन्म दिवस समारोह का आयोजन श्री अटल बिहारी वाजपेई प्रेक्षागृह निकट अंटा चौराहा में किया गया ।
सर्वप्रथम मुख्य अतिथि नगर आयुक्त श्री विपिन कुमार मिश्र जी का स्वागत जिला विद्यालय निरीक्षक श्री हरिवंश कुमार द्वारा सजीव पौधा व स्मृति चिन्ह देकर किया गया , तत्पश्चात मुख्य अतिथि महोदय द्वारा दिनाँक 24-12-24 को श्री अटल बिहारी बाजपेयी जी के जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में पी0एम0श्री राजकीय इण्टर कॉलेज , शाहजहांपुर में आयोजित जनपद स्तरीय प्रतियोगिता में प्रथम , द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र व नकद धनराशि देकर पुरस्कृत किया गया ।
पुरस्कार वितरण उपरांत मुख्य अतिथि महोदय द्वारा छात्र- छात्राओं को श्री अटल जी के जीवन शैली से सीख लेकर अपने जीवन में उसका अनुसरण करने हेतु प्रेरित किया गया । अंत में कार्यक्रम नोडल श्री राजकुमार , प्राचार्य द्वारा मुख्य अतिथि को धन्यवाद ज्ञापित किया गया ।
कार्यक्रम का संचालन श्री इंदु अजनबी द्वारा किया गया । कार्यक्रम में श्री अनिल कुमार , प्रधानाचार्य रा0ई0का0 शाह, राजन प्रजापति डी0सी0 , श्री रत्नेश शुक्ल , श्री सत्यपाल , श्री सर्वेश कुमार , श्री विपिन इत्यादि का सहयोग रहा