चौहान गुट ने 144वें लावारिश शव का करवाया दाह संस्कार,लावारिस शवों के दाह संस्कार में आप भी आएं आगे, करें नेक काम के मदद : इम्तियाज खान
टेन न्यूज़ !! २५ दिसम्बर २०२४ !! वसीम खान ब्यूरो, रायबरेली
जनपद रायबरेली में ऑल इंडिया उद्योग व्यापार मंडल चौहान गुट विगत 3 वर्षों से अधिक समय से जनपद में मिलने वाले लावारिश शवों का निशुल्क अंतिम संस्कार करवाने का काम करता है।
जनपद रायबरेली में अब तक चौहान गुट ने 144 लावारिश शवों का निशुल्क अंतिम संस्कार करवा चुका है और साथ ही तेरहवीं संस्कार भी करवाया जाता है।
मंगलवार को थाना कोतवाली नगर क्षेत्र के अंतर्गत जिला अस्पताल रायबरेली से एक अज्ञात महिला उम्र लगभग 55 वर्ष का अंतिम संस्कार ऑल इंडिया उद्योग व्यापार मंडल चौहान गुट ने आवश्यक कार्यवाही और पोस्टमार्टम के बाद लावारिश शव को शहर के शहीद स्मारक मुंशीगंज स्थित बैकुंठ धाम में अंतिम संस्कार कांस्टेबल परवेज खां व महिला कांस्टेबल साधना पाल थाना कोतवाली नगर रायबरेली की मौजूदगी में सम्मान के साथ करवाया गया।
जिला मीडिया प्रभारी इम्तियाज खान ने जनपदवासियों से अपील करते हुए कहा कि आप भी लावारिस शवों के दाह संस्कार में आगे आएं और चौहान गुट टीम से संपर्क कर इस नेक काम में मदद करें।