मीरानपुर कटरा जेई मुनेंद्र पाल सिंह के नेतृत्व में विद्युत विभाग की टीम ने चलाया बकाया बिल अभियान
टेन न्यूज़ !! २९ दिसम्बर २०२४ !! पप्पू अंसारी, कटरा/शाहजहांपुर
मीरानपुर कटरा जेई मुनेंद्र पाल सिंह के नेतृत्व में विद्युत विभाग की टीम ने चलाया बकाया बिल अभियान
जेई मुनेंद्र पाल सिंह ने अपनी टीम के साथ मीरानपुर कटरा मे कई स्थानो शक्ति से बकाया बिल जमा करने के कहा कई जगह पर मीटर रसीद मांग कर बिल चेक किया। जिन उपभोक्ताओं पर पांच हजार तक का बकाया था उनको जल्दी बिल जमा करने की हिदायत देकर छोड़ दिया। जिन उपभोक्ता पर ज्यादा बिल बकाया था
उनका विद्युत विभाग ने कर्मचारियों के साथ मिलकर लाइनमैन तालिब, लाइनमैन मुनींद्र ने जेई के निर्देश पर आठ, दस उपभोक्ताओं की केबिल काट दी ।
जेई व Tg2 अमित सक्सेना ने बताया की कटरा में बकाया बिजली बिलों के निपटारे के लिए एकमुश्त समाधान योजना लागू की गई है. यह योजना 15 दिसंबर, से शुरू हुई थी 31 जनवरी 2025 तक चलेगी. इस योजना के तहत, बकाया बिजली बिलों पर सरचार्ज में पूरी छूट दी जाएगी. इस योजना का लाभ लेने के लिए, उपभोक्ताओं को पंजीकरण कराना होगा और पंजीकरण के समय बकाया बिल का 30 प्रतिशत भुगतान करना होगा.
जेई मुनेंद्र पाल सिंह ने कहा है की दिनाकं 30/12/24 को कटरा नगर पंचायत कार्यालय में कैंप लग रहा है सभी बकायादार योजना का लाभ उठाएं। बिधुत् बकाया बिल अभियान मे जे ई मुनेंद्र पाल सिंह ,अमित सक्सेना tg2 , विज्ञान शर्मा, बृजेश गुप्ता, अमन खान, जय राम , रमेश चसन्दर , आरेन्दर राठौर, रजनीश शर्मा, आदि लोग टीम के मौजूद रहे।