नगर पंचायत में बंदर पकड़ो अभियान चलाया 55 बंदर पकड़े रायबरेली में महिला बीएलओ की बांका से काटकर निर्मम हत्या से मचा कोहराम Asam: पीएम श्री ढेकियाजुली बालिका विद्यालय के वार्षिक सप्ताह पर निकली सांस्कृतिक शोभायात्रा श्री बाल्मीकि मंदिर में सनातन धर्म के प्रचार-प्रसार के उद्देश्य से यज्ञ कार्यक्रम का आयोजन किया गया ग्राम पंचायत की स्वयं की आय बनेगी गांव की पहचान तभी बनेगा हिंदुस्तान महान: अमित गंगवार
---Advertisement---

थाना कन्नौज पुलिस द्वारा 24 घन्टे के अन्दर हार्डवेयर की दुकान से चोरी करने वाले 2 शातिर अभियुक्तगण को शत प्रतिशत माल सहित किया गिरफ्तार

By Ten News One Desk

Published on:

154 Views

थाना कन्नौज पुलिस द्वारा 24 घन्टे के अन्दर हार्डवेयर की दुकान से चोरी करने वाले 2 शातिर अभियुक्तगण को शत प्रतिशत माल सहित किया गिरफ्तार



टेन न्यूज़ !! २९ दिसम्बर २०२४ !! प्रभाष चन्द्र ब्यूरो, कन्नौज


थाना कन्नौज पुलिस द्वारा 24 घन्टे के अन्दर हार्डवेयर की दुकान से चोरी करने वाले 2 शातिर अभियुक्तगण को शत प्रतिशत माल सहित किया गिरफ्तार।

पुलिस अधीक्षक कन्नौज अमित कुमार आनन्द के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक कन्नौज अजय कुमार के निकट पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी नगर कमलेश कुमार के कुशल नेतृत्व में अपराध व अपराधियों के विरुद्ध कृत कार्यवाही के अन्तर्गत थाना कोतवाली पुलिस द्वारा थाना कोतवाली कन्नौज पर पंजीकृत मु0अ0स0 996/2024 धारा 305 बीएनएस में वांछित अभियुक्तगण

1. आशू सिंह उर्फ विजयवीर चौहान पुत्र अनिल सिंह निवासी नसरापुर कोतवाली व जनपद कन्नौज 2. श्याम कुमार पुत्र तुलसीराम निवासी हैवतपुर कटरा थाना कोत0 कन्नौज जनपद कन्नौज को मय चोरी के माल सहित गिरफ्तार किया गया। अभि0गण उपरोक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है ।

पूछताछ विवरण: –

अभि0 आशू सिंह उपरोक्त ने बताया कि मैं ओम हार्डवेयर गोल कुआँ पर स्थित दुकान पर पिछले 7 माह से नौकरी कर रहा था पिछले कुछ दिनों पैसों की जरूरत के चलते दुकान का नया सामान चोरी करके पाल चौराहा स्थित कबाड़ी श्याम कुमार की दुकान पर कम दामों पर बेंच रहा था इस सम्बन्ध में अभि0 श्याम कुमार ने बताया कि मैं भी लालच में आकर नया हार्ड वेयर का सामान किलो के भाव खरीद लेता था ।

गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम पता: –
1.आशू सिंह उर्फ विजयवीर चौहान पुत्र अनिल सिंह निवासी नसरापुर कोतवाली व जनपद कन्नौज
2.श्याम कुमार पुत्र तुलसीराम निवासी हैवतपुर कटरा थाना कोत0 कन्नौज जनपद कन्नौज

बरामदगी का विवरण: –
(1) हैण्डल स्टील 4”.39 PC कीमत -4680/- रुपए
(2) शटर लाक 2 PC कीमत-2000/- रुपए
(3) पर्दा ब्रेकेट -50 PC कीमत-2500/- रुपए
(4) बसूली -6 PC- कीमत 900/- रुपए
(5) L पत्ती -44 PC कीमत -1320/- रुपए
(6) 3” कब्जा स्टील -30 PC कीमत 2400/- रुपए
(7)- 4” कब्जा लोहे 10 PC कीमत 500/-रुपए
(8) 1” कील 2 Kg कीमत -400/- रुपए
(9) 4” कील 20 Kg कीमत -2000/-रुपए
(10)1.5” कील 10 Kg कीमत -1200रुपए
(11) 4” चटकनी 25 PC- कीमत- 2000/- रुपए
(12) 3” कब्जा 23 PC कीमत-920/- रुपए
(13) 4” कब्जा-10 PC- कीमत- 600/- रुपए

गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली टीम:-

1. प्रभारी नि0 कपिल दुबे थाना कोतवाली कन्नौज
2. उ0नि0 प्रशान्त गौतम
3. हे0का0मनोज कुमार
4. का0 सन्तोष कुमार
थाना कोतवाली कन्नौज

थाना कन्नौज पुलिस द्वारा 24 घन्टे के अन्दर हार्डवेयर की दुकान से चोरी करने वाले 2 शातिर अभियुक्तगण को शत प्रतिशत माल सहित किया गिरफ्तार

Published On:
---Advertisement---
154 Views

थाना कन्नौज पुलिस द्वारा 24 घन्टे के अन्दर हार्डवेयर की दुकान से चोरी करने वाले 2 शातिर अभियुक्तगण को शत प्रतिशत माल सहित किया गिरफ्तार



टेन न्यूज़ !! २९ दिसम्बर २०२४ !! प्रभाष चन्द्र ब्यूरो, कन्नौज


थाना कन्नौज पुलिस द्वारा 24 घन्टे के अन्दर हार्डवेयर की दुकान से चोरी करने वाले 2 शातिर अभियुक्तगण को शत प्रतिशत माल सहित किया गिरफ्तार।

पुलिस अधीक्षक कन्नौज अमित कुमार आनन्द के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक कन्नौज अजय कुमार के निकट पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी नगर कमलेश कुमार के कुशल नेतृत्व में अपराध व अपराधियों के विरुद्ध कृत कार्यवाही के अन्तर्गत थाना कोतवाली पुलिस द्वारा थाना कोतवाली कन्नौज पर पंजीकृत मु0अ0स0 996/2024 धारा 305 बीएनएस में वांछित अभियुक्तगण

1. आशू सिंह उर्फ विजयवीर चौहान पुत्र अनिल सिंह निवासी नसरापुर कोतवाली व जनपद कन्नौज 2. श्याम कुमार पुत्र तुलसीराम निवासी हैवतपुर कटरा थाना कोत0 कन्नौज जनपद कन्नौज को मय चोरी के माल सहित गिरफ्तार किया गया। अभि0गण उपरोक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है ।

पूछताछ विवरण: –

अभि0 आशू सिंह उपरोक्त ने बताया कि मैं ओम हार्डवेयर गोल कुआँ पर स्थित दुकान पर पिछले 7 माह से नौकरी कर रहा था पिछले कुछ दिनों पैसों की जरूरत के चलते दुकान का नया सामान चोरी करके पाल चौराहा स्थित कबाड़ी श्याम कुमार की दुकान पर कम दामों पर बेंच रहा था इस सम्बन्ध में अभि0 श्याम कुमार ने बताया कि मैं भी लालच में आकर नया हार्ड वेयर का सामान किलो के भाव खरीद लेता था ।

गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम पता: –
1.आशू सिंह उर्फ विजयवीर चौहान पुत्र अनिल सिंह निवासी नसरापुर कोतवाली व जनपद कन्नौज
2.श्याम कुमार पुत्र तुलसीराम निवासी हैवतपुर कटरा थाना कोत0 कन्नौज जनपद कन्नौज

बरामदगी का विवरण: –
(1) हैण्डल स्टील 4”.39 PC कीमत -4680/- रुपए
(2) शटर लाक 2 PC कीमत-2000/- रुपए
(3) पर्दा ब्रेकेट -50 PC कीमत-2500/- रुपए
(4) बसूली -6 PC- कीमत 900/- रुपए
(5) L पत्ती -44 PC कीमत -1320/- रुपए
(6) 3” कब्जा स्टील -30 PC कीमत 2400/- रुपए
(7)- 4” कब्जा लोहे 10 PC कीमत 500/-रुपए
(8) 1” कील 2 Kg कीमत -400/- रुपए
(9) 4” कील 20 Kg कीमत -2000/-रुपए
(10)1.5” कील 10 Kg कीमत -1200रुपए
(11) 4” चटकनी 25 PC- कीमत- 2000/- रुपए
(12) 3” कब्जा 23 PC कीमत-920/- रुपए
(13) 4” कब्जा-10 PC- कीमत- 600/- रुपए

गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली टीम:-

1. प्रभारी नि0 कपिल दुबे थाना कोतवाली कन्नौज
2. उ0नि0 प्रशान्त गौतम
3. हे0का0मनोज कुमार
4. का0 सन्तोष कुमार
थाना कोतवाली कन्नौज

Follow Us On

---Advertisement---

Leave a Comment