• Wed. Feb 5th, 2025

फॉर्मर रजिस्ट्रेशन के नाम पर किसानों का हो रहा आर्थिक शोषण, जनसेवा केंद्र संचालक कर रहे अवैध मोटी बसूली

Bytennewsone.com

Dec 30, 2024
30 Views

oफॉर्मर रजिस्ट्रेशन के नाम पर किसानों का हो रहा आर्थिक शोषण, जनसेवा केंद्र संचालक कर रहे अवैध मोटी बसूली



टेन न्यूज।। 30 दिसम्बर 2024 ।। पप्पू अंसारी/प्रशांत कुमार, मीरानपुर कटरा-खुदागंज/शाहजहांपुर।


किसानों को सरकारी योजनाओं से लाभान्वित कराने के दृष्टिगत सरकार फॉर्मर रजिस्ट्रेशन के तहत किसानों का पंजीकरण युद्ध स्तर पर राजस्व एवं कृषि विभाग से करवा रही है। जिसमे हल्का लेखपाल और कृषि इकाई केंद्र के कर्मचारी और अधिकारी क्रियाशील है।

किंतु 31 दिसम्बर की निर्धारित तारीख होने और पूरे राज्य में एक पोर्टल और ऐप से रजिस्ट्रेशन हो रहे है जिस कारण सर्वर अत्यधिक धीमी गति में चल रहा है।

समयावधि निर्धारित होने और कर्मचारियों द्वारा कम प्रतिशत में रजिस्ट्रेशन कम कर पाने की वजह से फॉर्मर रजिस्ट्रेशन सरकार ने CSC के तहत जनसेवा केंद्रों को निर्धारित शुल्क लेकर पंजीकरण करने का आदेश दिया है।

जहाँ कुछ CSC केंद्र संचालक किसानों का आर्थिक शोषण कर उनसे अवैध बसूली करने में जुटे है।

जानकारी के मुताबिक़ मीरानपुर कटरा-खुदागंज ब्लाक क्षेत्रगत 5 दर्जन से अधिक ग्राम पंचायतें है और सैकड़ो गाँव व मजरे जुड़े है। जिनमें कुछ गांवों के नाम CSC के रजिस्ट्रेशन है। फॉर्मर रजिस्ट्री के लिए CSC प्रभारी द्वारा CSC केंद्र संचालकों को रजिस्ट्रेशन करने का निर्देशित किया है।

ब्लाक क्षेत्र के मुख्य मार्ग कटरा-खुदागंज स्तिथ गांव सालपुर नवदिया, कसरक, भौना, भुड़िया, कटैया, अकबरपुर, परशुरामपुर आदि गांवों में जनसेवा केंद्र संचालक किसानों से 100 रुपये शुल्क लेकर अवैध बसूली कर उनका उत्पीड़न कर रहे हैं। वही ब्लाक क्षेत्र कई जनसेवा संचालक कम शुल्क और गरीब किसानों का फ़्री में कर रहे हैं।

जबकि किसान सरकारी बेबसाइट और ऐप पर निःशुल्क कर सकते है वहीं गांव गांव लेखपाल व कृषि विभाग कर्मी कैम्प के द्वारा निःशुल्क करते आ रहे है।

चूंकि फॉर्मर रजिस्ट्री को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि से जोड़ा गया है और विभागीय आदेशो में भी उल्लेख है कि बिना फॉर्मर रजिस्ट्रेशन के पीएम सम्मान निधि का लाभ नहीं मिलेगा।

जिस वजह से रजिस्ट्रेशन कराने की किसानों में भगदड़ मची हुई है।

हमारे गांव में संचालित एक जनसेवा केंद्र संचालक 100 रुपए लेकर पंजीकरण करता है अगर कोई कम पैसे देने की बात कहता तो उसे भगा दिया जाता है – चिरौंजी लाल गंगवार, किसान, करसक।

हमारे गांव में एक ही व्यक्ति जनसेवा केंद्र चलाता है जो एक सौ रुपये लेकर किसान रजिस्ट्रेशन करता है-प्रेमपाल किसान पुत्र, सालपुर नवदिया।

हमारे यहाँ एक जनसेवा केंद्र है जहाँ 100 रुपये लेकर केबाईसी की जाती है- आशा देवी, किसान , भुड़िया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *