कटरा-जलालाबाद राज्यमार्ग पर ट्रक की चपेट में आकर घायल हुए बाइक सवार ग्रामीण युवक की बरेली में इलाज के दौरान हुई मौत
टेन न्यूज़ !! १८ जनवरी २०२५ !! पप्पू अंसारी, मीरानपुर कटरा/शाहजहांपुर
मीरानपुर कटरा जलालाबाद राज्यमार्ग पर ट्रक की चपेट में आकर घायल हुए बाइक सवार ग्रामीण युवक की बरेली में आज इलाज के दौरान हुई मौत। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया है।
10 जनवरी25 शुक्रवार की रात्रि 11बजे मदनापुर थाना क्षेत्र के ग्राम बरुआ पेहना निवासी रामरतन का 18 वर्षीय पुत्र मिथलेश बाइक द्वारा मीरानपुर कटरा क्षेत्र के ग्राम खैरपुर मिल्कीपुर में स्थित अपनी ननिहाल को जा रहा था।बाइक पर मिथलेश का मामा हरिशंकर सवार था।
मीरानपुर कटरा जलालाबाद राजमार्ग के खैरपुर चौराहा पर जलालाबाद की ओर जा रहे ट्रक की चपेट में आकर
बाइक सवार मामा भांजे गम्भीर रूप से घायल होगए थे। और बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गई थी।इलाज केलिए दोनोँ घायल मामा भांजे बरेली के अस्पताल में भर्ती थे।इलाज के दौरान भांजे मिथलेश 18 की आज मौत हो गई है।बरेली की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया है।
थाना प्रभारी निरीक्षक जुगलकिशोर पाल् ने बताया कि।मदनापुर थाना क्षेत्र के ग्राम बरुआ पेहना निवासी बाइक सवार युवक मिथलेश 18 की आज बरेली के अस्पताल में मौत हो गई है।और ट्रक को पुलिस ने कब्जे में लेलिया गया है।