कन्नौज शहर में सड़क सुरक्षा माह के तहतचलाया गया विशेष जागरूकता अभियान
टेन न्यूज़ !! १९ जनवरी २०२५ !! प्रभाष चन्द्र ब्यूरो, कन्नौज
पुलिस अधीक्षक कन्नौज विनोद कुमार के निर्देशानुसार और अपर पुलिस अधीक्षक अजय कुमार के पर्यवेक्षण में कन्नौज शहर में सड़क सुरक्षा माह के तहत एक विशेष जागरूकता अभियान चलाया गया ।
इस अभियान के अंतर्गत यातायात प्रभारी आफ़ाक़ खां ने यातायात वॉलिंटियर्स के साथ मिलकर शहर के प्रमुख चौराहों एवं तिराहों पर पीए सिस्टम के माध्यम से वाहन चालकों को महत्वपूर्ण सड़क सुरक्षा जानकारी प्रदान की । यातायात प्रभारी ने वाहन चालकों को हेलमेट पहनने और सीट बेल्ट लगाने के महत्व को समझाया और बताया कि यह दोनों सुरक्षा उपाय दुर्घटनाओं में जानलेवा चोटों से बचने के लिए अत्यधिक महत्वपूर्ण हैं ।
साथ ही, चालकों को कोहरे के दौरान गाड़ी चलाने और रॉन्ग साइड वाहन चलाने के खतरे से अवगत कराया गया । इसके अतिरिक्त, यातायात पुलिस द्वारा 03 सवारी और शराब पीकर वाहन चलाने के खतरों के बारे में भी जानकारी दी गई ।