28 Views
जिलाधिकारी कन्नौज ने विनोद दीक्षित अस्पताल परिसर से गणतंत्र दिवस 26 जनवरी 2025 के अवसर पर विभिन्न विभागों की झांकियों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया
टेन न्यूज़ !! २६ जनवरी २०२५ !! प्रभाष चन्द्र ब्यूरो, कन्नौज
जिलाधिकारी श्री शुभ्रान्त कुमार शुक्ल ने विनोद दीक्षित अस्पताल परिसर से गणतंत्र दिवस 26 जनवरी 2025 के अवसर पर विभिन्न विभागों की झांकियों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इन झांकियों का प्रदर्शन विनोद दीक्षित से प्रारंभ होकर के०के० इंटर कॉलेज पर समापन हुआ।
जिसमें जिला पंचायत राज अधिकारी श्री राजेंद्र प्रकाश को प्रथम स्थान एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री राजेश वर्मा को द्वितीय और परियोजना निदेशक डी०आर०डी०ए श्री राम अवतार को तृतीय स्थान पाए जाने पर मुख्य विकास अधिकारी श्री रामकृपाल चौधरी एवं प्रशिक्षु आईएएस सुश्री स्मृति मिश्रा द्वारा सम्मानित किया गया।
इस अवसर जिला विकास अधिकारी श्री नरेंद्र देव द्विवेदी सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे