पुलिस अधीक्षक कन्नौज, विनोद कुमार द्वारा पुलिस लाइन स्थित सभागार में प्रभारी न्याययिक सम्मन सेल/सम्मन सेल/ मोनिटरिंग सेल व नवीन पैरवी सेल समस्त कर्मचारी गणों की गोष्ठी
टेन न्यूज़ !! ०२ फरवरी २०२५ !! प्रभाष चन्द्र ब्यूरो, कन्नौज
पुलिस अधीक्षक कन्नौज, विनोद कुमार द्वारा पुलिस लाइन स्थित सभागार में प्रभारी न्याययिक सम्मन सेल/सम्मन सेल/ मोनिटरिंग सेल तथा प्रभारी न्यायालय सुरक्षा व समस्त थाना पैरोकार / कोर्ट मोहर्रिर / न्यायिक सम्मन सेल/मॉनिटरिंग सेल व नवीन पैरवी सेल समस्त कर्मचारी गणों की गोष्ठी की गयी तथा सम्बंधित को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए।
पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा निर्देशित किया गया कि पुलिस महानिदेशक लखनऊ उत्तर प्रदेश महोदय द्वारा चलाए जा रहे अभियान “ऑपरेशन कनविक्शन” के तहत अधिक से अधिक कार्यवाही कराकर अपराधियों को सजा दिलाने हेतु निर्देशित किया गया तथा प्रिंट मीडिया/ इलेक्ट्रॉनिक मीडिया व सोशल मीडिया के माध्यम से प्रचार प्रसार कराए जाने हेतु निर्देशित किया गया।
साथ ही कोर्ट से मिलने वाले वारंट या सम्मन मिलने पर सही तरीके से तामील कराने तथा कोर्ट को तुरंत अवगत कराने हेतु निर्देशित किया गया। गोष्ठी में अपर पुलिस अधीक्षक अजय कुमार एवं अन्य अधिकारी/कर्मचारी गण मौजूद रहे।