तिर्वा में भारत रत्न जननायक पूरी ठाकुर की 102वीं जयंती पर निकली भव्य शोभायात्रा
टेन न्यूज़ ii 24 जनवरी 2026 ii जयपाल सिंह सेंगर, तिर्वा
कन्नौज
जनपद कन्नौज के तिर्वा नगर पंचायत में भारत रत्न जननायक पूरी ठाकुर की 102वीं जयंती के उपलक्ष्य में एक विशाल एवं भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में नगर तथा ग्रामीण क्षेत्रों से आए सभी वर्गों के लोगों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। इस आयोजन में सविता समाज के लोगों का विशेष सहयोग देखने को मिला।
शोभायात्रा का शुभारंभ तिरवा स्थित बालाजी मंदिर से हुआ, जो नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुए भ्रमण कर ब्लॉक परिसर में पहुंचकर संपन्न हुई। समापन अवसर पर ग्रामीण क्षेत्रों से आए लोगों को प्रसाद एवं भोजन कराया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में ब्लॉक प्रमुख श्री अजय वर्मा एवं खंड विकास अधिकारी श्रीमती सोनिया श्रीवास्तव उपस्थित रहीं। साथ ही समाजसेवी राधा कृष्ण सविता, मनोज सविता, राम अवतार वनवासिया, जितेन सविता, सत्यम सविता, बबलू सविता, संजय सविता, संजीव सविता सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
इस अवसर पर महिलाओं की उल्लेखनीय भागीदारी भी रही, जिससे कार्यक्रम की भव्यता और बढ़ गई।
तिर्वा तहसील ब्यूरो – जयपाल सिंह सेंगर






