पोसिल गाँव में मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के समापन बाद विशाल भंडारे का आयोजन
टेन न्यूज़ !! २४ फरवरी २०२४ !! पप्पू अंसारी, मीरानपुर कटरा/शाहजहांपुर
पोषिल गाँव के मंदिर में गुरुवार को भगवान श्रीराम लक्ष्मण सीता जी की मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना सांसद अरुण कुमार सागर समेत भारी संख्या में ग्रामीणों ने भाग लिया है। मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का समापन विशाल भंडारे से हुआ।
जिसमें वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना सासंद अरुण कुमार सागर कॉपरेटिव बैंक के चेयरमैन डीपीएस राठौर,जिला पंचायत अध्यक्ष अजय यादव भाजपा जिलाअध्यक्ष के सी मिश्रा भाजपा नेता सत्यभान सिंह एड, सत्यपाल सिंह,ब्लॉक प्रमुख मुनेश्वर सिंह राजाराम,अरुण यादव चैनु राजीव कशयप,नरेन्द्र गुप्ता लल्ला,सर्वेश गंगवार सौदान सिंह यादव,मुन्नू पंडित रामनरायन मिश्रा,पिन्टू सिँह तिलहर एसडीएम अंजली गंगवार सीओ प्रयांक जैन तहसीलदार जयप्रकाश यादव कानूनगो अजीतप्रताप सिँह लेखपाल कमलेश मिश्रा विकास मिश्रा इत्यादि ने भाग लिया है।