मेडिकल कालेज के एक डाक्टर के मोबाइल पर आया लिंक, खाते से उड़े पांच लाख
टेन न्यूज़ !! १२ जून २०२४ !! अमुक सक्सेना, तिलहर/शाहजहांपुर
तिलहर में एक मेडिकल कालेज के एक डाक्टर के खाते से लाखों रुपए उड़ा देने का मामला प्रकाश में आया है। पीड़ित डाक्टर ने पुलिस से फरियाद करके रिपोर्ट दर्ज करने की गुहार की है।
नेशनल हाईवे स्थित बंथरा मेडिकल कालेज के सर्जरी विभाग के हेड आफ डिपार्मेंट डा. पवन बांगा के खाते से करीब 2 दिन पहले साइबर क्राइम के रूप में 5 लाख 31 हजार रुपए खाते से गायब हो गए। सोमवार की शाम थाने पर फरियाद लेकर आए।
डाक्टर पवन बांगा ने बताया कि 9 जून को गैस पाइपलाइन की पेमेंट को लेकर उनके फोन पर एक लिंक आया। उन्होंने उस लिंक को दवा दिया। बताया कि बाद में उन्हें कुछ शक हुआ। इस घटना की जानकारी तत्काल उन्होंने बेटे को दी। मामले से बैंक को भी अवगत कराया।
बताया कि 10 जून को जब उन्होंने बैंक अकाउंट देखा तब पता चला कि 9 जून को 12000 तथा 10 जून को 5 लाख 19 हजार रुपए गायब हो चुके थे।
डा. ने थाने में घटना से अवगत कराने पहुंचे तभी मौके पर मौजूद क्षेत्राधिकारी प्रयांक जैन ने साइबर क्राइम की घटना पर तत्काल संज्ञान लेते हुए शाहजहांपुर स्थित साइबर क्राइम थाने पर रिपोर्ट दर्ज कराने का सुझाव दिया। थाना अध्यक्ष विशाल प्रताप सिंह ने इस मामले में शाहजहांपुर साइबर क्राइम से बात करते हुए सहयोग करने की बात कही।