मीरानपुर कटरा में लखनऊ–दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर बड़ा हादसा, प्राइवेट मेडिकल एम्बुलेंस का पहिया पंचर होने से हुआ हादसा
टेन न्यूज़ !! १२ दिसम्बर २०२५ !! पप्पू अंसारी, मीरानपुर कटरा/शाहजहांपुर
राष्ट्रीय राजमार्ग पर उस समय हड़कंप मच गया जब पंजाब की एक प्राइवेट मेडिकल एम्बुलेंस का पहिया अचानक पंचर हो गया और वाहन अनियंत्रित होकर सब्ज़ी मंडी में खड़ी ट्रैक्टर–ट्रॉली से जा टकराया। भीषण टक्कर में चालक सहित दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
जानकारी के अनुसार पंजाब के अस्पताल की यह एम्बुलेंस सुबह लगभग 5 बजे शाहजहांपुर से बरेली की ओर जा रही थी। एम्बुलेंस को मो. जावेद, निवासी बाबूधाम, थाना सदर चंडीगढ़ सेक्टर 26, चला रहे थे। उनके साथ एम्बुलेंस में सवार अभिषेक, निवासी ग्राम दद्दू मजरा पंत, थाना मुलाया चंडीगढ़ भी मौजूद थे।
अचानक पहिया फटने से एम्बुलेंस नियंत्रण खो बैठी और तेज रफ्तार में ट्रैक्टर–ट्रॉली से टकरा गई। हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुँची और दोनों गंभीर घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया। उनकी हालत नाजुक देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल शाहजहांपुर रेफर कर दिया गया है।
थाना प्रभारी निरीक्षक जुगलकिशोर पाल ने बताया कि घटना के संबंध में अभी तक कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है, जांच की जा रही है।







