लाखों खर्च के बावजूद बस्ती बनी जलासय निकासी न होने के चलते लोग परेशान अज्ञात कारणों के चलते पत्रकार के आकस्मिक निधन से शोक की लहर 15 जुलाई को मनाया जाएगा उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन 10 और 15 साल पुरानी गाड़ियों पर सख्त हुई नोएडा ट्रैफिक पुलिस, जल्द न संभले तो भुगतना पड़ सकता है बड़ा नुकसान दिल्ली-एनसीआर में टैक्सी बुकिंग के नाम पर लूट और हत्या करता था शातिर अपराधी, पुलिस ने किया गिरफ्तार
---Advertisement---

 विमला देवी बृजमोहन इंटर कॉलेज, सरायप्रयाग, विकास खण्ड तालग्राम, कन्नौज के प्रांगण में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अन्तर्गत सामूहिक विवाह सम्पन्न हुआ

By Ten News One Desk

Published on:

138 Views

 विमला देवी बृजमोहन इंटर कॉलेज, सरायप्रयाग, विकास खण्ड तालग्राम, कन्नौज के प्रांगण में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अन्तर्गत सामूहिक विवाह सम्पन्न हुआ



टेन न्यूज़ !! ०५ दिस्मबर २०२४ !! प्रभाष चन्द्र ब्यूरो, कन्नौज


मुख्य विकास अधिकारी श्री राम कृपाल चैधरी की उपस्थिति में विमला देवी बृजमोहन इंटर कॉलेज, सरायप्रयाग, विकास खण्ड तालग्राम, कन्नौज के प्रांगण में दीप प्रज्ज्वलित कर मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अन्तर्गत सामूहिक विवाह सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर कुल 90 जोड़ों का विवाह सम्पन्न हुआ, जिसमें 87 जोडे हिन्दु व 03 जोड़े मुस्लिम समुदाय के रहे।

इस अवसर ने मुख्य विकास अधिकारी मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह के मांगलिक क्षणों में पधारे हुये सभी वर-वधुओं को आर्शीवाद एवं शुभकामनाऐं देते हुये कहा कि महादेवी की कृपा आप सब पर बनी रहे। हम आभार व्यक्त करते हैं कि इस योजना को आपलोगो ने बहुत ही अच्छे भाव से स्वीकार किया, यही योजना की सफलता है।

इस अवसर पर जिला समाज कल्याण अधिकारी श्री एस0पी0 सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अन्तर्गत कुल रू0 51 हजार की धनराशि व्यय की जाती है, जिसमें रू0 35000/-कन्या के खाते में एंव 10000/-रू0 की विवाह संस्कार सामग्री (यथा वर-वधू हेतु वस्त्र, आभूषण-चांदी की पायल, बिछिया, स्टील डिनरसेट, कुकर, ट्राली बैग आदि प्रदान किये जाते है। शेष धनराशि रू0 6000/-प्रति जोड़ा विवाह समारोह में व्यय किये जाते है।

इस अवसर पर ब्लाक प्रमुख, खण्ड विकास अधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी एंव जनप्रतिनिधियों के साथ ही वर-वधू के पारिवारिक जन उपस्थित थे।

 

 विमला देवी बृजमोहन इंटर कॉलेज, सरायप्रयाग, विकास खण्ड तालग्राम, कन्नौज के प्रांगण में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अन्तर्गत सामूहिक विवाह सम्पन्न हुआ

Published On:
---Advertisement---
138 Views

 विमला देवी बृजमोहन इंटर कॉलेज, सरायप्रयाग, विकास खण्ड तालग्राम, कन्नौज के प्रांगण में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अन्तर्गत सामूहिक विवाह सम्पन्न हुआ



टेन न्यूज़ !! ०५ दिस्मबर २०२४ !! प्रभाष चन्द्र ब्यूरो, कन्नौज


मुख्य विकास अधिकारी श्री राम कृपाल चैधरी की उपस्थिति में विमला देवी बृजमोहन इंटर कॉलेज, सरायप्रयाग, विकास खण्ड तालग्राम, कन्नौज के प्रांगण में दीप प्रज्ज्वलित कर मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अन्तर्गत सामूहिक विवाह सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर कुल 90 जोड़ों का विवाह सम्पन्न हुआ, जिसमें 87 जोडे हिन्दु व 03 जोड़े मुस्लिम समुदाय के रहे।

इस अवसर ने मुख्य विकास अधिकारी मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह के मांगलिक क्षणों में पधारे हुये सभी वर-वधुओं को आर्शीवाद एवं शुभकामनाऐं देते हुये कहा कि महादेवी की कृपा आप सब पर बनी रहे। हम आभार व्यक्त करते हैं कि इस योजना को आपलोगो ने बहुत ही अच्छे भाव से स्वीकार किया, यही योजना की सफलता है।

इस अवसर पर जिला समाज कल्याण अधिकारी श्री एस0पी0 सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अन्तर्गत कुल रू0 51 हजार की धनराशि व्यय की जाती है, जिसमें रू0 35000/-कन्या के खाते में एंव 10000/-रू0 की विवाह संस्कार सामग्री (यथा वर-वधू हेतु वस्त्र, आभूषण-चांदी की पायल, बिछिया, स्टील डिनरसेट, कुकर, ट्राली बैग आदि प्रदान किये जाते है। शेष धनराशि रू0 6000/-प्रति जोड़ा विवाह समारोह में व्यय किये जाते है।

इस अवसर पर ब्लाक प्रमुख, खण्ड विकास अधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी एंव जनप्रतिनिधियों के साथ ही वर-वधू के पारिवारिक जन उपस्थित थे।

 

Follow Us On

---Advertisement---

Leave a Comment

error: Content is protected !!