• Sun. Jan 19th, 2025

कटरा नगर में एसडीएम जीत सिंह राय के निर्देशन में चलाया गया अतिक्रमण हटाओ अभियान

Bytennewsone.com

Dec 4, 2024
78 Views

कटरा नगर में एसडीएम जीत सिंह राय के निर्देशन में चलाया गया अतिक्रमण हटाओ अभियान



टेन न्यूज।। 04 दिसम्बर 2024 ।। पप्पू अंसारी, मीरानपुर कटरा/शाहजहांपुर


बुधवार को कटरा नगर में एसडीएम जीत सिंह राय के निर्देशन में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया।

बुलडोजर की दहाड़ शुरू होते ही अतिक्रमणकारियों ने खुद ही अपने दुकान के आगे पड़े टीन सेड नाले पर पड़े पटले अस्थाई निर्माण हटाने शुरू कर दिए। अभियान के दौरान भारी पुलिस बल और नगर पंचायत कर्मचारियों की मौजूदगी से माहौल व्यवस्थित रहा।

अभियान की शुरुआत ओवर ब्रिज से लेकर मार्केट मे घास मंडी की पुलिया सज्जन मेडिकल स्टोर तक उसके बाद टीम वापसी मे ओवर ब्रिज के समीप नई मस्जिद से लेकर खुदागंज रोड आर्य कन्या इंटर कॉलेज तक ।

बुलडोजर ट्रैक्टर ट्रालियां नगर पंचायत की टीम को देखकर कई अतिक्रमणकारियों ने अपना अस्थाई निर्माण खुद ही हटा लिया, जिससे नगर पंचायत के कर्मचारियों को ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ी। नाले पर पड़े सीमेंटेड पतले पक्के चबूतरे को बुलडोजर ने कुछ ही मिनटों में धराशायी कर दिया।

एसडीएम ने मुख्य बाजार में व्यापारियों को बुलाकर कहा कि कई दिन से बराबर सभी व्यपरियों को मैसेज नगर पंचायत के द्वारा दिया जा रहा है

अस्थायी अतिक्रमण को स्वयं हटा लो नहीं तो नगर पंचायत के द्वारा उनका सामान भर लिया जाएगा । फिर नरमी से समझाया कि दुकान के बाहर सामान रखने की आदत को बंद करें। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि ऐसा नहीं हुआ, तो उनका सामान जब्त कर लिया जाएगा।

इसके बाद प्रशासन का काफ़िला आगे बढ़ गया। अभियान के दौरान. थाना प्रभारी ओमशंकर शुक्ल, इंस्पेक्टर क्राइम , निरीक्षक ईतेश तोमर , भारी पुलिस बल के साथ मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *