जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में कृषक उत्पादक संगठनों (एफ०पी०ओ०) की बैठक का आयोजन विकास भवन सभागार में किया गया
टेन न्यूज़ !! १७ जनवरी २०२५ !! डीपी सिंह डेस्क @शाहजहांपुर
जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में कृषक उत्पादक संगठनों (एफ०पी०ओ०) की बैठक का आयोजन विकास भवन सभागार में किया गया।
बैठक में उप कृषि निदेशक धीरेन्द्र सिंह द्वारा अवगत कराया कि वर्तमान समय में कृषि विभाग में 113 एफ०पी०ओ० पंजीकृत है, जिसमे से एक वर्ष से अधिक एवं दो वर्ष से कम एफ०पी०ओ० की संख्या-26, दो वर्ष से अधिक तीन वर्ष से कम एफ०पी०ओ० की संख्या-34, तीन वर्ष से अधिक पुराने एफ०पी०ओ० की संख्या-53 है, जिसमें 03 एफ०पी०ओ० का नाम प्रदेश के शीर्ष 100 एफ०पी०ओ० की सूची में सम्मिलित है। वित्तीय वर्ष 2023-24 में 06 एफ०पी०ओ० को फार्म मशीनरी बैंक एवं 13 एफ०पी०ओ० को एग्रीगेटर का लाभ दिया गया है।
जिन एफ०पी०ओ० का शक्ति पोर्टल पर पंजीकरण नहीं है उनको शक्ति पोर्टल पर पंजीकरण करवाने हेतु निर्देशित किया, साथ ही समस्त एफ०पी०ओ० को वार्ता के मध्य अवगत कराया गया कि 50-50 किसानों की फार्मर इंन्टरेस्ट ग्रुप (एफ०आइ०जी०) बनाते हुऐ कार्य करें, जिससे एफ०पी०ओ० का लाभांश में वृद्धि हो सकें।
बैठक में डास्प द्वारा गठित 07 एफ०पी०ओ० की भी समीक्षा की गयी, जिसमें जिला परियोजना समन्वयक द्वारा एफ०पी०ओ० का प्रोग्रेस रिपोर्ट जिलाधिकारी के समक्ष प्रस्तुत की गयी।
जिलाधिकारी ने फार्म मशीनरी बैंक के लाभार्थी एफ०पी०ओ० से एक-एक कर वार्ता की जिसमे मुघपुरी एफ०पी०ओ० द्वारा अवगत कराया गया कि इस वर्ष में 700 बीघा खेत में सुपर सीडर से गेहूँ की बुआई करायी, विभाग द्वारा प्रदान किये गये यंत्रों को 250 रूपये प्रति बीघा की दर से किराये पर जुताई हेतु कृषकों को प्रदान किया गया है।
एग्रीगेटर लाभार्थी सी०एस०सी० अवध बण्डा एफ०पी०ओ द्वारा अवगत कराया गया कि उनका एफ०पी०ओ० गुड को बनाकर विपणन का कार्य कर रहे है। जिलाधिकारी ने समस्त एफ०पी०ओ० को निर्देशित किया कि जब तक आप वल्यू एडेड, प्रोसेसिंग का कार्य नहीं करेगें तब तक एफ०पी०ओ० का लाभ नहीं बढ़ेगा।
इसकी उपयोगिता भी पूर्ण नही होगी, वल्यू एडीशन नही होने के कारण एफ०पी०ओ० की डी०पी०आर० को बैंक द्वारा रिजेक्ट कर दिया जाता है, इसी कड़ी में प्रतिभाग करने वाले एफ०पी०ओ० को अवगत कराया गया कि बैंको द्वारा उनके द्वारा प्रेषित की जाने वाली डी०पी०आर० को स्वीकृत करने में रूचि नहीं ली जा रही है। जिस पर जिलाधिकारी ने एफ०पी०ओ० को अवगत कराया गया कि आप अपने ए०आई०एफ० के माध्यम से ऋण को स्वीकृत कराये, जिस पर भारत सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा प्रोजेक्ट की कास्ट पर 06 प्रतिशत ऋण सब्सिडी प्रदान की जा रही है।
बैठक के अन्त में जनपद के गंगा भूमि सीड्स प्रोडक्शन क०लि० एवं गंगा बेसिन आर्गेनिक फार्मर प्रोड्यूसर कम्पनी लि० बण्डा, शाहजहाँपुर के द्वारा उत्पादित किये जा रहे उत्पाद को जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी, को भेट स्वरूप प्रस्तुत किया गया। जिलाधिकारी ने समस्त एफ०पी०ओ को निर्देशित किया कि वे अपने उत्पादन की पैकेजिंग पर ध्यान दे जिससे वे बाज़ार से जुड़ सकें, एफ०पी०ओ० की प्रगति हेतु बाजार से जुड़ाव अत्यन्त आवश्यक है।
बैठक में 32 एफ०पी०ओ० द्वारा प्रतिभाग किया गया। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी, जिला कृषि अधिकारी, के०वी०के० के वैज्ञानिक, मण्डी निरीक्षक, जिला परियोजना समन्वयक यू०पी०डास्प, जिला अग्रणी बैंक के प्रतिनिधि आदि द्वारा प्रतिभाग किया गया।