जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट गांधी सभागार में मनरेगा एवं यू-विन पोर्टल की प्रगति के संबंध में बैठक संपन्न हुई
टेन न्यूज़ !! १७ अगस्त २०२४ !! प्रभाष चन्द्र ब्यूरो, कन्नौज
जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट गांधी सभागार में मनरेगा एवं यू-विन पोर्टल की प्रगति के संबंध में बैठक संपन्न हुई।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि आशा संगिनी/आशा वर्कर्स/एएनएम के साथ समय-समय से मीटिंग कर यू-विन पोर्टल के संबंध में जानकारी दें और लें। यू विन डिजिटल ऐप है। जो बच्चे जन्म ले रहे हैं उनकी शतप्रतिशत फीडिंग कराई जाए और बच्चों में जो वैक्सीनेशन हुआ है वह भी फीड किया जाए।
जिससे वैक्सीनेशन सही दिशा में सटीक लगे और सही से डेटा मिल सके। एमओवाईसी ध्यान दें प्रत्येक दशा में सर्विसेज अच्छी होनी चाहिए। जिससे लोगों को इधर-उधर ना भटकना पड़े और सरकारी सुविधाओं का फायदा अच्छे से मिल सके। सरकार पैसा दे रही है, उसका उपयोग सही दिशा में हो। जो पद्यति है, एक्सन प्लान बनाएं उसी के अनुसार मन लगाकर कार्य किया जाए। जो कार्य में रुचि न लें उनके ऊपर कार्यवाही की जाए।
यू विन ऐप में जितनी मेहनत करोगे उतना ही अच्छा रिजल्ट मिलेगा। कंट्रोल रूम बनाया जाए, समय-समय से फीडबैक लिया जाए और जिस क्षेत्र में कार्य धीमा चल रहा हो तेजी लाने के निर्देश दिया जाए। यू विन में जो डेटा फीड करें उसका वेरिफिकेशन किया जाए। फर्जी रिपोर्ट फीड करने वाले का मानदेय रोका जाए।
उन्होंने मनरेगा के अंतर्गत अमृत सरोवर के तहत 13 तालाबों में कार्य शुरू न होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए निर्देश दिए कि कार्य यथाशीघ्र शुरू किया जाए। तालाबों में पानी रुकने से भूजल स्तर में सुधार होगा। पुराने तालाब, नदी जो विलुप्त हो चुके हैं उनमें कार्य शुरू कराया जाए। कहा कि उचित दर मॉडल शॉप दुकानों का कार्य पूर्ण किया जाए। वित्तीय वर्ष 2023- 24 के अंतर्गत क्षेत्र पंचायत द्वारा आंगनबाड़ी केन्द्रों का कार्य जहां शुरू नहीं हुआ है वहां कार्य शीघ्र शुरू कर समय से पूर्ण किया जाए। सभी खंड विकास अधिकारी ध्यान दें कि मनरेगा के माध्यम से क्या-क्या नए कार्य किया जा सकते हैं, प्लान बनाएं और अगली बैठक में प्रस्तुत करें। बहुत सारी स्कीम में है जो कनवर्जन के माध्यम से कार्य को पूरा करना है।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्री राम कृपाल चौधरी, प्रशिक्षु आईएएस श्री स्मृति मिश्रा, जिला विकास अधिकारी श्री नरेंद्र देव द्विवेदी सहित संबंधित अधिकारी गण उपस्थित रहे।