• Fri. Apr 11th, 2025 4:39:03 AM

जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट गंाधी सभागार में गेहूं खरीद के संबंध में बैठक सम्पन्न हुई

Bytennewsone.com

Apr 5, 2025
13 Views

जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट गंाधी सभागार में गेहूं खरीद के संबंध में बैठक सम्पन्न हुई



टेन न्यूज़ !! ०५ अप्रैल २०२५ !! प्रभाष चन्द्र ब्यूरो, कन्नौज


जिलाधिकारी श्री शुभ्रान्त कुमार शुक्ल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट गंाधी सभागार में गेहूं खरीद के संबंध में बैठक सम्पन्न हुई।

जिलाधिकारी ने कहा कि गेंहू विक्रय करने में किसान भाइयों को किसी प्रकार की समस्या न हो और अपने गांव-घर से ही गेंहू विक्रय कर सके, इस उद्देश्य से सरकार की गाड़ी गांव-गांव घूम रही है। समस्त किसान भाई अपना-अपना गेंहू विक्रय कर बाजार भाव से ज्यादा सरकारी रेट पर मुनाफा ले सकते हैं। गेंहू विक्रय करने के उपरान्त 24 घंटे के अन्दर भुगतान कर दिया जायेगा।

रबी विपणन वर्ष 2025-26 के अंतर्गत गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य 2425 रुपए प्रति क्विंटल निर्धारित किया गया है, जो पिछले साल के 2275 रुपए प्रति क्विंटल से 150 रुपए अधिक है। किसान भाई दलालों और बिचैलियों से सावधान रहें। किसान हमारे अन्नदाता है, इनकी हर सम्भव मदद की जायेगी। किसान भाइयों को 100 कुंतल गेंहू विक्रय हेतु किसी प्रकार की सत्यापन की आवश्यकता नही पड़ेगी। यदि किसी सचिवों द्वारा गेहू क्रय किये जाने की लापरवाही पाये जाने पर शिकातय प्राप्त होती है तो तत्काल कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी।

उन्होने जिला खाद्य विपणन अधिकारी को निर्देश दिये कि तहसील कन्नौज में 09, तिर्वा में 15, छिबरामऊ में 16 कुल जनपद के 40 गेंहू क्रय केन्द्रों में निर्धारित समयानुसार गेंहू खरीद सुनिश्चित होनी चाहिए। नाप-तौल, साफ-सफाई, उपकरण, बोरे एवं अन्य जरूरी सामान की व्यवस्था में किसी प्रकार की समस्या नही मिलनी चाहिये।

खरीद पूरी ईमानदारी से की जाये। किसी भी केन्द्र में किसी प्रकार की अव्यवस्था नही मिलनी चाहिए। किसान के पास कितनी जमीन है और कितनी गेंहू की पैदावार हुई है, का वेरीफिकेशन करा लिया जाये। अभी तक 121 कुंतल गेंहू खरीद हो चुकी है, इसमें और तेजी लायी जाये। गेंहू खरीद का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार किया जाये, जिससे किसान भाइयों को गेंहू विक्रय में सुगमता मिलने के साथ-साथ अच्छे रेट का लाभ भी मिल सके।

बैठक में अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) श्री आशीष कुमार सिंह, अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) श्री देवेन्द्र सिंह, जिला खाद्य विपरण अधिकारी श्री अनूप श्रीवास्तव सहित संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed