भाजपा नेता ने गुण्डा एक्ट की कार्यवाही करने की मांग घेर चौबा स्थित गुलशन जहां के आवास पर तरही मुशायरे का आयोजन, शायरों ने समां बांधा रायबरेली एम्स का 7वां स्थापना दिवस, मेधावी छात्रों को मिले मेडल रायबरेली में ‘कोहरे का अटैक’, विजिबिलिटी जीरो; DM की पहल बनी सहारा रायबरेली में आशा बहुओं का ‘हल्ला बोल’, अनिश्चितकालीन हड़ताल से स्वास्थ्य सेवाएं ठप
---Advertisement---

घेर चौबा स्थित गुलशन जहां के आवास पर तरही मुशायरे का आयोजन, शायरों ने समां बांधा

By Ten News One Desk

Published on:

3 Views

घेर चौबा स्थित गुलशन जहां के आवास पर तरही मुशायरे का आयोजन, शायरों ने समां बांधा


टेन न्यूज़ !! १७ दिसम्बर २०२५ !! अमुक सक्सेना, तिलहर/शाहजहांपुर! बीती रात बज़्म अरबाब ए सुखन की ओर से मोहल्ला घेर चौबा स्थित गुलशन जहां के आवास पर तरही मुशायरे का आयोजन किया गया

मुशायरे की अध्यक्षता शकील तिलहरी ने की और संचालन रेहान ताबिश ने किया मुख्य अतिथि बसीर उद्दीन आमिर मियां रहे

फरीद अहमद फरीद ने सुनाया
हैं रिश्तों के लिये जज़्बे हजारों

निभाने के लिये बस वक्त कम है |

फैजान तिलहरी ने कहा
बहुत अच्छा लगा ये बात सुन कर
तुम्हारा ग़म हमारे ग़म से कम है ।

मोहसिन बरेलवी ने सुनाया
तुम्हारे हाथ में हैं बरछी भाले
हमारे हाथ में देखो क़लम है |

फैज़ तिलहरी ने सुनाया
दमे आखिर में याद उसको किया था
लहद में रु बरु मेरा सनम है |

मोहतरमा गुलशन जहाँ ने कहा
मुझे तेरी मोहब्बत की क़सम है
तुझे चाहूंगी जब तक दम में दम है |

शमशाद आतिफ ने कहा
मुझे ग़म है तो बस इतना सा ग़म है
तेरे होते हुए भी आँख नम है

साजिद सफ़दर ने कहा
लब ए जुम्बिश पे ये ठहरा क़लम है
तुम्हें भी साफगोई की क़सम है

रईस तिलहरी ने सुनाया
उधर जश्ने चरागां हो रहा है
इधर फुरकत में मेरी आंख नम है

जर्रार तिलहरी ने कहा
चलो मक़तल में चल के देखते हैं
तुम्हारे बाजुओं में कितना दम है |

शकील तिलहरी ने गुनगुनाया
किसी को क्या पता मंजिल की दूरी
मगर मंजिल की जानिब हर कदम है |
मुशायरा देर रात तक चलता रहा

मुशायरे में रईस मन वहीद तिलहरी मास्टर शाहिद अली अरमान अली अनस अहमद अन्नान खान मोo आतिर रिजवान सूफियान आदि मौजूद रहे

घेर चौबा स्थित गुलशन जहां के आवास पर तरही मुशायरे का आयोजन, शायरों ने समां बांधा

Published On:
---Advertisement---
3 Views

घेर चौबा स्थित गुलशन जहां के आवास पर तरही मुशायरे का आयोजन, शायरों ने समां बांधा


टेन न्यूज़ !! १७ दिसम्बर २०२५ !! अमुक सक्सेना, तिलहर/शाहजहांपुर! बीती रात बज़्म अरबाब ए सुखन की ओर से मोहल्ला घेर चौबा स्थित गुलशन जहां के आवास पर तरही मुशायरे का आयोजन किया गया

मुशायरे की अध्यक्षता शकील तिलहरी ने की और संचालन रेहान ताबिश ने किया मुख्य अतिथि बसीर उद्दीन आमिर मियां रहे

फरीद अहमद फरीद ने सुनाया
हैं रिश्तों के लिये जज़्बे हजारों

निभाने के लिये बस वक्त कम है |

फैजान तिलहरी ने कहा
बहुत अच्छा लगा ये बात सुन कर
तुम्हारा ग़म हमारे ग़म से कम है ।

मोहसिन बरेलवी ने सुनाया
तुम्हारे हाथ में हैं बरछी भाले
हमारे हाथ में देखो क़लम है |

फैज़ तिलहरी ने सुनाया
दमे आखिर में याद उसको किया था
लहद में रु बरु मेरा सनम है |

मोहतरमा गुलशन जहाँ ने कहा
मुझे तेरी मोहब्बत की क़सम है
तुझे चाहूंगी जब तक दम में दम है |

शमशाद आतिफ ने कहा
मुझे ग़म है तो बस इतना सा ग़म है
तेरे होते हुए भी आँख नम है

साजिद सफ़दर ने कहा
लब ए जुम्बिश पे ये ठहरा क़लम है
तुम्हें भी साफगोई की क़सम है

रईस तिलहरी ने सुनाया
उधर जश्ने चरागां हो रहा है
इधर फुरकत में मेरी आंख नम है

जर्रार तिलहरी ने कहा
चलो मक़तल में चल के देखते हैं
तुम्हारे बाजुओं में कितना दम है |

शकील तिलहरी ने गुनगुनाया
किसी को क्या पता मंजिल की दूरी
मगर मंजिल की जानिब हर कदम है |
मुशायरा देर रात तक चलता रहा

मुशायरे में रईस मन वहीद तिलहरी मास्टर शाहिद अली अरमान अली अनस अहमद अन्नान खान मोo आतिर रिजवान सूफियान आदि मौजूद रहे

Follow Us On

---Advertisement---

Leave a Comment