पुलिस टीम द्वारा एक नफर शातिर चोर को किया गया गिरफ्तार
टेन न्यूज़ !! ०६ अक्टूबर २०२५ !! ब्यूरो चीफ रामजी पोरवाल, औरैया
जनपद की थाना बेला अंतर्गत पुलिस ने छात्र चोर को गिरफ्तार किया है घटना दिनांक 24.09.2025 को वादी श्यामबाबू सिंह पुत्र हरदेव सिंह सेंगर नि0 ग्राम महू थाना बेला जनपद औरैया द्वारा थाना पर तहरीर दी गयी कि वादी के घर से समीर उर्फ गिलान्डर द्वारा 15,100/- रुपये की चोरी कर ली गयी जिसके सम्बन्ध में थाना बेला पर अभियोग मु0अ0सं0 191/25 धारा 305ए बीएनएस पंजीकृत किया गया था
तथा पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना बेला पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए दिनांक 03/10/25 को 01 नफर बाँछित अभि0 समीर उर्फ गिलान्डर को सम्बन्धित मु0अ0सं0 191/25 धारा 305ए बीएनएस को चैकिंग के दौरान मल्हौसी मोड मजार के पास से गिरफ्तार कर अग्रिम विधिक कार्यवाही कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है ।