जिला अस्पताल रायबरेली में लापरवाही का बोलबाला — घायल बुज़ुर्ग को नहीं मिला इलाज, वार्ड बॉय की वसूली और बाहर की दवाइयों का खेल जारी देव दीपावली पर हनुमत धाम में हजारों दीपों से जगमगाया परिसर, मंत्री सुरेश खन्ना और एसपी ने किया दीपदान, दी शांति-सौहार्द की शुभकामनाएं साफ-सफाई एवं मतदाता पंजीकरण कार्य में पारदर्शिता पर सख्त निर्देश — जिला निर्वाचन अधिकारी पुलिस अधीक्षक कन्नौज के निर्देशन में जनपद के समस्त थानों पर गठित महिला सुरक्षा दल द्वारा मिशन शक्ति अभियान फेज 5.0 के तहत महिलाओं/बालिकाओं को किया गया जागरूक शिवगढ़ थाना ने नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी रवि शंकर को पुलिस ने किया गिरफ्तार
---Advertisement---

पुलिस टीम द्वारा एक नफर शातिर चोर को किया गया गिरफ्तार

By Ten News One Desk

Published on:

52 Views

पुलिस टीम द्वारा एक नफर शातिर चोर को किया गया गिरफ्तार



टेन न्यूज़ !! ०६ अक्टूबर २०२५ !!  ब्यूरो चीफ रामजी पोरवाल, औरैया


जनपद की थाना बेला अंतर्गत पुलिस ने छात्र चोर को गिरफ्तार किया है घटना दिनांक 24.09.2025 को वादी श्यामबाबू सिंह पुत्र हरदेव सिंह सेंगर नि0 ग्राम महू थाना बेला जनपद औरैया द्वारा थाना पर तहरीर दी गयी कि वादी के घर से समीर उर्फ गिलान्डर द्वारा 15,100/- रुपये की चोरी कर ली गयी जिसके सम्बन्ध में थाना बेला पर अभियोग मु0अ0सं0 191/25 धारा 305ए बीएनएस पंजीकृत किया गया था

तथा पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना बेला पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए दिनांक 03/10/25 को 01 नफर बाँछित अभि0 समीर उर्फ गिलान्डर को सम्बन्धित मु0अ0सं0 191/25 धारा 305ए बीएनएस को चैकिंग के दौरान मल्हौसी मोड मजार के पास से गिरफ्तार कर अग्रिम विधिक कार्यवाही कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है ।

पुलिस टीम द्वारा एक नफर शातिर चोर को किया गया गिरफ्तार

Published On:
---Advertisement---
52 Views

पुलिस टीम द्वारा एक नफर शातिर चोर को किया गया गिरफ्तार



टेन न्यूज़ !! ०६ अक्टूबर २०२५ !!  ब्यूरो चीफ रामजी पोरवाल, औरैया


जनपद की थाना बेला अंतर्गत पुलिस ने छात्र चोर को गिरफ्तार किया है घटना दिनांक 24.09.2025 को वादी श्यामबाबू सिंह पुत्र हरदेव सिंह सेंगर नि0 ग्राम महू थाना बेला जनपद औरैया द्वारा थाना पर तहरीर दी गयी कि वादी के घर से समीर उर्फ गिलान्डर द्वारा 15,100/- रुपये की चोरी कर ली गयी जिसके सम्बन्ध में थाना बेला पर अभियोग मु0अ0सं0 191/25 धारा 305ए बीएनएस पंजीकृत किया गया था

तथा पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना बेला पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए दिनांक 03/10/25 को 01 नफर बाँछित अभि0 समीर उर्फ गिलान्डर को सम्बन्धित मु0अ0सं0 191/25 धारा 305ए बीएनएस को चैकिंग के दौरान मल्हौसी मोड मजार के पास से गिरफ्तार कर अग्रिम विधिक कार्यवाही कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है ।

Follow Us On

---Advertisement---

Also Read

Leave a Comment