डीएम की अध्यक्षता में विकास/निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक हुई आयोजित, विभागीय अधिकारियों को लक्ष्य के सापेक्ष प्रगति बनाये रखने के दिये निर्देश
टेन न्यूज़ !! १३ मार्च २०२५ !! डीपी सिंह डेस्क@शाहजहांपुर
जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में सी0एम0 डैशबोर्ड पर प्रदर्शित प्राप्तांक एवं ग्रेडिंग के आधार पर विकास कार्यों, निर्माण कार्य गौवंश संरक्षण, पी०एम० सूर्यघर, पी०एम० विश्वकर्मा, जीरो-पॉवर्टी, जन-चौपाल पंचायत सहायक से प्राप्त शिकायतें, जल जीवन मिशन (ग्रामीण) एवं रु0 50 लाख से अधिक लागत की परियोजनाएं की समीक्षा बैठक बैठक विकास भवन सभागार में आयोजित की गई।
समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी द्वारा सीएम डैशबोर्ड पर प्रदर्शित प्राप्तांक एवं ग्रेडिंग के आधार पर विकास कार्यों की समीक्षा की गई। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि मार्च महीने की रैंकिंग जिसकी खराब हुई उसके विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी।
पंचम वित्त आयोग की स्थिति ठीक ना होने पर डीपीआरओ ने अवगत कराया कि बैंकों द्वारा लाभार्थियों को भुगतान नहीं किया जा रहा है जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए निर्देश दिए कि जिस बैंक शाखा में सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों का भुगतान नहीं करेगा ऐसे बैंक शाखा प्रबंधकों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराई जाएगी।
जिलाधिकारी ने फैमिली आईडी बनने की समीक्षा करते हुए सभी खंड विकास अधिकारियों को निर्देशित किया कि 50 प्रतिशत से जिसका कार्य कम हुआ उसके विरुद्ध 31 मार्च को निलंबन की कार्रवाई की जाएगी।
जिलाधिकारी ने विकास कार्यों/योजनाओं की समीक्षा के दौरान चिकित्सा एवं स्वास्थ्य से सम्बंधित कार्याे जैसे- जनपद में एम्बुलेंस की क्रियाशीलता, चिकित्सालयों में चिकित्सकों एवं दवाओं की उपलब्धता सहित स्वास्थ्य सम्बंधित अन्य बिन्दुओं की जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
बैठक में जिलाधिकारी द्वारा कृषि विभाग से सम्बंधित प्रधानमंत्री किसान सम्माान निधि, पीएम कुसुम, फसल अवशेष प्रबन्धन, कृषि रासयन सहित उद्यान, पी0डब्लू0डी0, मनरेगा, 15वां वित एवं 05वां वित, दुग्ध विकास, दिव्यांग पेंशन, जल निगम, पर्यटन, बेसिक शिक्षा, पशुपालन विभाग, उद्योग, पिछड़ा वर्ग, विभाग सहित समस्त विभागों द्वारा संचालित लाभार्थीपरक एवं जनकल्याणकारी योजनाओं एवं निर्माण कार्याे की अद्यतन स्थिति एवं लक्ष्य के सापेक्ष भौतिक एवं वित्तीय प्रगति की जानकारी प्राप्त करते हुए सम्बंधित विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
जिलाधिकारी ने विभागों द्वारा संचालित लाभार्थीपरक योजनाओं एवं कार्यक्रमों की समीक्षा करते हुए संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि योजनाओं के संचालन में समयबद्धता एवं गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखें।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी डॉ0 अपराजिता सिंह, जिला विकास अधिकारी पवन कुमार सिंह सहित जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।