बरसाती मौसम में युवक पर सांप का हमला, डॉक्टर की तत्परता से बची जान
टेन न्यूज़ !! १२ अगस्त २०२५ !! पप्पू अंसारी, मीरानपुर कटरा/शाहजहांपुर
मीरानपुर कटरा थाना क्षेत्र के ग्राम रायपुर में सोमवार को एक 20 वर्षीय युवक पर जहरीले सांप ने हमला कर दिया। जानकारी के अनुसार, अमित पुत्र रिशिपाल अपने घर पर काम कर रहे थे, तभी कोने में पड़े कबाड़ से निकले जहरीले सांप ने अचानक उनकी उंगली में काट लिया।
काटने के तुरंत बाद उंगली पर खून के निशान बन गए और हालत बिगड़ने लगी। परिजन घबराकर अमित को गंभीर अवस्था में कटरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे, जहां प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. फैजान ने बिना समय गंवाए एंटी वेनम इंजेक्शन लगाकर इलाज शुरू किया। तत्काल उपचार से अमित की जान बच गई और अब वह खतरे से बाहर हैं।
डॉ. फैजान ने बरसाती मौसम में सांप के बढ़ते खतरे को देखते हुए लोगों से अपील की कि सांप के काटने पर झाड़-फूंक या देरी न करें, बल्कि तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर इलाज कराएं।







