रायबरेली जनपद के ऊंचाहार में एक युवक ने लगाई फांसी
टेन न्यूज़ !! १८ मई २०२५ !! वसीम खान ब्यूरो, रायबरेली
ऊंचाहार-मनोरोगी ने अवसाद में आकर फाँसी लगाकर आत्महत्या कर ली, सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है और मामले की छानबीन शुरू कर दी है।
शिवनगर मजरे कंदरांवा गाँव निवासी ख्वाजा बख्श के 25 वर्षीय बेटे जहीम ने शनिवार की सुबह घर के भीतर कमरे में पंखे के हुक से रस्सी के सहारे फांसी लगा ली।
परिजनों के शोर मचाने पर आसपास के लोग मौके पर इकट्ठा हो गये, परिजनों ने उसे नीचे उतारकर मामले की सूचना पुलिस को दी, सूचना पर पहुंची पुलिस ने एम्बुलेंस की मदद से उसे सीएचसी पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने देखते ही उसे मृत घोषित कर दिया।
मृतक के भाई सगीर ने बताया कि वो घर के पास ही सैलून की दुकान चलाता था, पिछले कुछ दिनों से वो मानसिक रूप से अस्वस्थ रहता था, जिसका एम्स अस्पताल में इलाज चल रहा था।
सीएचसी अधीक्षक डॉ मनोज शुक्ल ने बताया कि अस्पताल पहुंचने से पहले उसकी मौत हो चुकी थी।
कोतवाल सजंय कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है, अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।