तिलहर थाना कोतवाली क्षेत्र में हादसे, हाइवे पर स्कॉर्पियो की टक्कर से बाइक सवार दो युवक घायल
डंपर की टक्कर से स्कूल बस के तीन बच्चे चोटिल, घने कोहरे के चलते हुए सड़क हादसे
टेन न्यूज़ !! १२ दिसम्बर २०२५ !! अमुक सक्सेना, तिलहर/शाहजहांपुर
वरुण अर्जुन मेडिकल कॉलेज में ड्यूटी पर जा रहे दो कर्मियों की बाइक को स्कॉर्पियो ने मारी टक्कर मार दी । जिससे दोनों बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए । उधर तारकॉल भरे डंपर ने स्कूल बस में पीछे से टक्कर मार दी । जिसमें तीन बच्चे घायल हो गए । पुलिस ने घायलों को एम्बुलेंस से जिला मेडिकल कॉलेज भिजवा दिया है
गुरुवार सुबह तड़के घना कोहरा होने के चलते सड़क हादसों का क्रम शुरू हो गया । जिसमें सिधौली थाना क्षेत्र के गांव महमदापुर के चांद मियां व रईस दोनों बाइक संख्या यूपी 27 ए क्यू 3803 से वरुण अर्जुन मेडिकल कॉलेज ड्यूटी करने जा रहे थे । इस दौरान नगरिया मोड पुलिस चौकी के सामने हाईवे क्रॉस करने के दौरान तेज रफ्तार स्कॉर्पियो संख्या यूपी 30 सी आर 8790 ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी । जिससे से बाइक सवार दोनों कर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए । चौकी पुलिस ने तत्परता से दोनों गम्भीर घायलों को 108 एम्बुलेंस से जिला मेडिकल कॉलेज भिजवाया । एसआई विशेष कुमार ने बताया स्कॉर्पियो को कब्जे में ले लिया गया है ।

वहीं, सुबह सुबह बच्चों को लेकर स्कूल आ रही स्कूल बस में तारकॉल से भरे डंपर ने पीछे से मार दी जिससे तीन बच्चे घायल हो गए । यह घटना गुरुवार सुबह साढ़े आठ बजे बंथरा गुरुद्वारा के समीप हुआ । तिलहर के अमर बाल विद्या मंदिर की बस बंथरा से बच्चों को लेकर आ रही थी । इसी दौरान हाईवे पर गुरुद्वारा के समीप तारकॉल से भरे डंपर संख्या यूपी 75 बी टी 5918 ने स्कूल बस संख्या यूपी 27 सीटी 1009 में पीछे से टक्कर मार दी । बस में सवार तीन बच्चे अनन्या, अनुराग व मीनाक्षी घायल हो गए ।
सूचना मिलते ही प्रभारी कोतवाल सुनील कुमार यादव घटनास्थल पर पहुंचे । घायल तीनों बच्चों को अस्पताल भिजवाया । स्कूल प्रबंधक अरविंद सिंह ने बताया है कि दुर्घटना के बाद तत्काल दूसरी बस से बच्चों को स्कूल लाया गया ।







