थाना कटरा पुलिस द्वारा एक तमंचा 315 बोर व एक जिन्दा कारतूस 315 बोर के साथ अभियुक्त गिरफ्तार”
टेन न्यूज़ !! २० दिसम्बर २०२४ !! पप्पू अंसारी, मीरानपुर कटरा/शाहजहांपुर
उत्तर प्रदेश शासन की अपराध के प्रति जीरो टॉलरेन्स की मंशा एवं वरिष्ठ अधिकारियो के निर्देशों के अनुरुप जनपद शाहजहांपुर मे अवैध शस्त्र / मादक पदार्थ तस्करो के विरुद्ध चलाये गये अभियान में दिनांक 20.12.2024 को थाना कटरा पुलिस द्वारा मुखविर खास की सूचना पर अभियुक्त को एक अदद तमंचा 315 बोर व एक अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर के साथ ग्राम इन्दरपुर तिराहे को जाने वाली सड़क पर करीब 60 कदम की दूरी पर थाना कटरा क्षेत्रान्तर्गत गिरफ्तार किया गया है ।
श्रीमान पुलिस अधीक्षक शाहजहांपुर के निर्देशानुसार जनपद में अपराध की रोकथाम तथा क्रियाशील व चिन्हित किये गये अपराधियों/वांछित/वारण्टी व रोकथाम मादक पदार्थ/अवैध शराब शस्त्र, बिक्री – निर्माण की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत श्री मनोज कुमार अवस्थी पुलिस अधीक्षक ग्रामीण महोदय के निर्देशन एवं सुश्री ज्योति यादव क्षेत्राधिकारी तिलहर के पर्यवेक्षण में व प्रभारी निरीक्षक ओमशंकर शुक्ल के नेतृत्व में थाना कटरा को बडी सफलता प्राप्त हुई ।
आज दिनांक 20.12.2024 को थाना कटरा की टीम थाना क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाये रखने व रोकथाम जुर्म जरायम, तलाश वांछित अपराधी मे भ्रमणशील थी तभी मुखबिर खास की सूचना पर समय 02.15 बजे ग्राम इन्दरपुर तिराहे को जाने वाली सड़क पर करीब 60 कदम की दूरी पर थाना कटरा क्षेत्रान्तर्गत एक नफर अभियुक्त डम्मर पुत्र बांकेलाल नि0 ग्राम रटी थाना निगोही जनपद शाहजहाँपुर को एक अदद तमंचा 315 बोर व एक अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर के साथ गिरफ्तार किया गया ।
इस सम्बन्ध में थाना कटरा पर मु0अ0सं0 589/2024 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया । विधिक कार्यवाही करते हुए अभियुक्त को मा0 न्यायालय पेशी हेतु रवाना किया जायेगा ।