राष्ट्रीय गौरक्षक संघ द्वारा किया गया भव्य खिचड़ी भोज का आयोजन, कन्याओं और राहगीरों ने ग्रहण किया प्रसाद तिलहर क्षेत्र में बाइकों की आमने-सामने टक्कर में महिला दरोगा सहित तीन लोग घायल हनुमत धाम घाट पर योग विषयक पर किया गया योगाभ्यास नगर पंचायत कटरा को मिला नया अधिशासी अधिकारी, फूलमालाओं से हुआ स्वागत परिवर्तन समाज पार्टी ने शिव पुराण कथा समापन के बाद कराया विशाल भंडारे का आयोजन
---Advertisement---

अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीष पियूश तिवारी द्वारा सम्पे्रक्षण गृह पिपरौला का औचक निरीक्षण किया

By tennewsone.com

Published on:

90 Views

अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीष पियूश तिवारी द्वारा सम्पे्रक्षण गृह पिपरौला का औचक निरीक्षण किया



टेन न्यूज़ !! ०३ मई २०२४ !! डीपी सिंह डेस्क न्यूज़@शाहजहांपुर


गुरूवार को माननीय उ0 प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ द्वारा दिये गये दिषा निर्देषों के अनुक्रम में माननीय जनपद न्यायाधीष/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण षाहजहाॅपुर श्री भानु देव षर्मा के निर्देषानुसार सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण षाहजहाॅपुर/अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीष श्री पियूश तिवारी द्वारा सम्पे्रक्षण गृह पिपरौला षाहजहाॅपुर का औचक निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान सभी किषोर अपनी कक्षों में पढ़ाई करते हुये पाये गये परन्तु संप्रेक्षण गृह की कक्षों की दीवारे काली व गंदी पाई गई जिसके सम्बन्ध में सचिव द्वारा अधीक्षक को दीवारों की रगाई पुताई कराने हेतु निर्देषित किया गया।
निरीक्षण के दौरान खाने की गुणवत्ता भी ठीक नही पाई गयी जिसके सम्बन्ध में भी अधीक्षक को निर्देषित किया गया कि वह खाने की गुणवत्ता के सम्बन्ध में कोई समझौता न करे व तय मानक के अनुरूप उचित भोजन की व्यवस्था कराने हेतु निर्देषित किया गया। इसके अतिरिक्त किसी किषोर द्वारा कोई समस्या नही बतायी गयी।

अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीष पियूश तिवारी द्वारा सम्पे्रक्षण गृह पिपरौला का औचक निरीक्षण किया

Published On:
---Advertisement---
90 Views

अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीष पियूश तिवारी द्वारा सम्पे्रक्षण गृह पिपरौला का औचक निरीक्षण किया



टेन न्यूज़ !! ०३ मई २०२४ !! डीपी सिंह डेस्क न्यूज़@शाहजहांपुर


गुरूवार को माननीय उ0 प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ द्वारा दिये गये दिषा निर्देषों के अनुक्रम में माननीय जनपद न्यायाधीष/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण षाहजहाॅपुर श्री भानु देव षर्मा के निर्देषानुसार सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण षाहजहाॅपुर/अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीष श्री पियूश तिवारी द्वारा सम्पे्रक्षण गृह पिपरौला षाहजहाॅपुर का औचक निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान सभी किषोर अपनी कक्षों में पढ़ाई करते हुये पाये गये परन्तु संप्रेक्षण गृह की कक्षों की दीवारे काली व गंदी पाई गई जिसके सम्बन्ध में सचिव द्वारा अधीक्षक को दीवारों की रगाई पुताई कराने हेतु निर्देषित किया गया।
निरीक्षण के दौरान खाने की गुणवत्ता भी ठीक नही पाई गयी जिसके सम्बन्ध में भी अधीक्षक को निर्देषित किया गया कि वह खाने की गुणवत्ता के सम्बन्ध में कोई समझौता न करे व तय मानक के अनुरूप उचित भोजन की व्यवस्था कराने हेतु निर्देषित किया गया। इसके अतिरिक्त किसी किषोर द्वारा कोई समस्या नही बतायी गयी।

Follow Us On

---Advertisement---

Leave a Comment