रायबरेली से दिनेश प्रताप सिंह पर पार्टी ने जताया भरोसा, बीजेपी से लड़ेंगे लोकसभा चुनाव
टेन न्यूज़ !! ०३ मई २०२४ !! वसीम खान ब्यूरो, रायबरेली
रायबरेली। लंबे इंतजार के बाद जनपद रायबरेली को लेकर पार्टी ने दिनेश प्रताप सिंह पर भरोसा जताते हुए उन्हें 36- लोकसभा रायबरेली से भारतीय जनता पार्टी का प्रत्याशी घोषित किया।
दिनेश प्रताप सिंह के भाजपा से उम्मीदवार बनते ही उनके समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई। लोगों ने आपस में मिठाई बांटकर खुशी का इजहार किया।
इस मौके पर दिनेश प्रताप सिंह ने मीडिया को कहा कि आम जनमानस अपने आप को ठगा हुआ महसूस कर रहा है और यही वजह है कि रायबरेली में इस बार कमल खिलेगा और कांग्रेस को धूल चटाकर वापस भेजेगा। मुझे खुशी हुई है कि भारतीय जनता पार्टी ने मुझ पर एक बार फिर भरोसा जताया है
और मैं इस पर पूरी तरीके से खरा उतरूंगा।इस बार रायबरेली से कांग्रेस को हराकर भेजेंगे। उन्होंने आगे कहा कि कोई भी गांधी यहां से आएगा वह हर कर वापस जाएगा।