राज्य मंत्री असीम अरूण की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन तहसील सदर कन्नौज में सम्पन्न  हुआ कटरा नगर मोहल्ला मुशर्रफ़ खान पुलिया के पास झूलते बिजली के तार दे रहे मौत को दावत, विभाग बेखबर कटरा बाजार आई युवती प्रेमी संग हुई फुर्र, परिजनों ने जताई चिंता, पुलिस तलाश में जुटी UTTAR PRADESH: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हरदोई में गड्ढे में डूबने से हुए हादसे का लिया संज्ञान, संवेदना व्यक्त की, हरसंभव कार्रवाई के निर्देश दिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह रविवार को दो दिवसीय महत्वपूर्ण यात्रा पर छत्तीसगढ़ पहुंचेंगे
---Advertisement---

एडीएम ने किसानों का बकाया भुगतान न होने पर मकशूदापुर चीनी मिल गोदाम को किया सील

By tennewsone.com

Published on:

51 Views

एडीएम ने किसानों का बकाया भुगतान न होने पर मकशूदापुर चीनी मिल गोदाम को किया सील



टेन न्यूज़ !! १८ मई २०२५ !! अमुक सक्सेना, तिलहर/शाहजहांपुर।


पीडितों किसानो की जन समस्याओं का शीघ्र निस्तारण कराने वाले जनपद के सिंघम कहे जाने वाले एडीएम/एफआर अरविन्द कुमार की कुशल कार्य शैली से लोग काफी प्रभावित हो रहे है । एडीएम/एफआर अरविन्द कुमार ने मकसूदां पुर चीनी मिल द्वारा गन्ना किसानों का भुगतान न किए जाने पर चीनी मिल गोदाम को सिल कर दिया गया। पेराई सत्र 2024-25 में

किसानों का कुल गन्ना मूल्य देय 169 करोड़ 83 लाख के एवज में मात्र 43 करोड़ 05 लाख का ही भुगतान किया गया वहीं 126 करोड़ 78 लाख रुपया किसानों का बकाया धनराशि है। इस पेराई सत्र में अभी तक 27 नवम्बर 2024 तक का किसानों का भुगतान किया गया है। किसानों का बकाया भुगतान न होने पर जिलाधिकारी के निर्देश पर अपर जिलाधिकारी ने जिला गन्ना अधिकारी और एसडीएम पुवायां, नायब तहसीलदार पुवायां के साथ चीनी मिल पहुंचकर चीनी मिल में रखी चीनी स्टॉक , शिरा और कोजन का विस्तृत निरीक्षण किया। और गन्ना किसानों का अवशेष भुगतान जल्दी न करने के कारण चीनी के गोदाम को ताला लगाकर सील कर दिया। चीनी मिल द्वारा गन्ना मूल्य भुगतान न किए जाने के कारण किसानों में काफी आक्रोश है

प्रमुख सचिव चीनी उद्योग एवं गन्ना विकास एवं आयुक्त गन्ना एवं जिला अधिकारी द्वारा लगातार समीक्षा करने के बावजूद भी चीनी मिल मकसूदापुर मिल मालिक द्वारा अवशेष गन्ना मूल्य भुगतान हेतु कोई सार्थक प्रयास नहीं किया गया। किसानों की इन समस्याओं को देखते हुए जिलाधिकारी द्वारा अपर जिलाधिकारी और जिला गन्ना अधिकारी को कार्यवाही हेतु निर्देश दिया गया।

अपर जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी पुवायां चित्रा निर्वाल और जिला गन्ना अधिकारी के साथ मकसूदापुर चीनी मिल द्वारा अवशेष गन्ना मूल्य भुगतान के विषय में संतोष जनक जवाब न देने के कारण तत्काल प्रभाव से रखे चीनी गोदाम को 10 ताला लगाकर सिल मुहर कर दिया गया।

तथा आगामी सुरक्षण प्रस्ताव में गन्ना क्षेत्र आवंटन कम कराए जाने हेतु गन्ना आयुक्त के लिए भी प्रस्ताव भेजने को निर्देश दिया गया। अपर जिला अधिकारी के इस कार्यवाही से किसानों को जल्दी ही भुगतान होने की उम्मीद बढ़ी है।

इस दौरान अधिकारी के साथ मौके पर यूनिट हेड आर बी खोखर, डीजीएम, जी एम केन, सिक्योरिटी इंचार्ज मौजूद थे। अपर जिला अधिकारी ने बताया कि चीनी मिल मकसूदां पुर द्वारा किसानों के अवशेष भुगतान की कार्यवाही नहीं की जाती है तब तक चीनी गोदाम सिल रहेगी।

एडीएम ने किसानों का बकाया भुगतान न होने पर मकशूदापुर चीनी मिल गोदाम को किया सील

Published On:
---Advertisement---
51 Views

एडीएम ने किसानों का बकाया भुगतान न होने पर मकशूदापुर चीनी मिल गोदाम को किया सील



टेन न्यूज़ !! १८ मई २०२५ !! अमुक सक्सेना, तिलहर/शाहजहांपुर।


पीडितों किसानो की जन समस्याओं का शीघ्र निस्तारण कराने वाले जनपद के सिंघम कहे जाने वाले एडीएम/एफआर अरविन्द कुमार की कुशल कार्य शैली से लोग काफी प्रभावित हो रहे है । एडीएम/एफआर अरविन्द कुमार ने मकसूदां पुर चीनी मिल द्वारा गन्ना किसानों का भुगतान न किए जाने पर चीनी मिल गोदाम को सिल कर दिया गया। पेराई सत्र 2024-25 में

किसानों का कुल गन्ना मूल्य देय 169 करोड़ 83 लाख के एवज में मात्र 43 करोड़ 05 लाख का ही भुगतान किया गया वहीं 126 करोड़ 78 लाख रुपया किसानों का बकाया धनराशि है। इस पेराई सत्र में अभी तक 27 नवम्बर 2024 तक का किसानों का भुगतान किया गया है। किसानों का बकाया भुगतान न होने पर जिलाधिकारी के निर्देश पर अपर जिलाधिकारी ने जिला गन्ना अधिकारी और एसडीएम पुवायां, नायब तहसीलदार पुवायां के साथ चीनी मिल पहुंचकर चीनी मिल में रखी चीनी स्टॉक , शिरा और कोजन का विस्तृत निरीक्षण किया। और गन्ना किसानों का अवशेष भुगतान जल्दी न करने के कारण चीनी के गोदाम को ताला लगाकर सील कर दिया। चीनी मिल द्वारा गन्ना मूल्य भुगतान न किए जाने के कारण किसानों में काफी आक्रोश है

प्रमुख सचिव चीनी उद्योग एवं गन्ना विकास एवं आयुक्त गन्ना एवं जिला अधिकारी द्वारा लगातार समीक्षा करने के बावजूद भी चीनी मिल मकसूदापुर मिल मालिक द्वारा अवशेष गन्ना मूल्य भुगतान हेतु कोई सार्थक प्रयास नहीं किया गया। किसानों की इन समस्याओं को देखते हुए जिलाधिकारी द्वारा अपर जिलाधिकारी और जिला गन्ना अधिकारी को कार्यवाही हेतु निर्देश दिया गया।

अपर जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी पुवायां चित्रा निर्वाल और जिला गन्ना अधिकारी के साथ मकसूदापुर चीनी मिल द्वारा अवशेष गन्ना मूल्य भुगतान के विषय में संतोष जनक जवाब न देने के कारण तत्काल प्रभाव से रखे चीनी गोदाम को 10 ताला लगाकर सिल मुहर कर दिया गया।

तथा आगामी सुरक्षण प्रस्ताव में गन्ना क्षेत्र आवंटन कम कराए जाने हेतु गन्ना आयुक्त के लिए भी प्रस्ताव भेजने को निर्देश दिया गया। अपर जिला अधिकारी के इस कार्यवाही से किसानों को जल्दी ही भुगतान होने की उम्मीद बढ़ी है।

इस दौरान अधिकारी के साथ मौके पर यूनिट हेड आर बी खोखर, डीजीएम, जी एम केन, सिक्योरिटी इंचार्ज मौजूद थे। अपर जिला अधिकारी ने बताया कि चीनी मिल मकसूदां पुर द्वारा किसानों के अवशेष भुगतान की कार्यवाही नहीं की जाती है तब तक चीनी गोदाम सिल रहेगी।

Follow Us On

---Advertisement---

Also Read

Leave a Comment