नदैया रामपुर के रहने वाले पीड़ित ने आई जी बरेली से लगाई न्याय की गुहार
टेन न्यूज़ !! १८ मई २०२५ !! राकेश कुमार @रामवीर, बरेली
जनपद शाहजहांपुर थाना कटरा ग्राम नदैया रामपुर के रहने वाले पीड़ित व्यक्ति सुनील ने बताया कि उसकी नाबालिक पुत्री रोशनी को थाना कटरा ग्राम पिपरी का का रहने वाला दीपक उसकी पुत्री को बहला फुसलाकर भगा ले गया
पीड़ित को जब इसकी जानकारी हुई तब पीड़ित सुनील ने थाना कटरा पुलिस को प्रार्थना पत्र द्वारा सूचना दी कई दिन बीत जाने के बाद सुनील ने थाना कटरा पुलिस से पूछा कि मेरी पुत्री मिली या नहीं थाना कटरा पुलिस ने कोई जवाब नहीं दिया
तब पीड़ित सुनील परेशान होकर बरेली आईजी को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई और अपनी पुत्री को सकुशल बरामद करने और दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की