थाना अमरिया पुलिस ने गौकशी का किया सफल अनावरण, पांच अभियुक्त गिरफ्तार
टेन न्यूज़ !! ०९ अक्टूबर २०२५ !! रिपोर्ट : रामचन्द्र सक्सेना ब्यूरो, लोकेशन : पीलीभीत
पीलीभीत जनपद के थाना अमरिया पुलिस ने गौकशी की घटना का खुलासा करते हुए पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस ने इनके पास से अवैध शस्त्र, कारतूस, गौमांस, नकदी, मोटरसाइकिल तथा गौकशी के उपकरण बरामद किए हैं।
बताया गया कि दिनांक 04 अक्टूबर 2025 को मोहन स्वरूप पुत्र भगवानदास निवासी क्षेत्र ने थाना अमरिया में तहरीर देकर धारा 3/5/8 सी.एस. एक्ट बनाम अज्ञात के तहत मुकदमा दर्ज कराया था।
पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव के निर्देशन और अपर पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम गठित की गई। मुखबिर की सूचना पर दिनांक 08 अक्टूबर 2025 को पुलिस ने ग्राम उदयपुर नहर पुल के पास से पांचों आरोपियों मो. आसिफ उर्फ आसिफ, जावेद, रियाज, नफीश और जुम्मा को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार अभियुक्तों से बरामद सामग्रियों को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई पूरी करने के उपरांत उन्हें जेल भेज दिया गया है। पुलिस अधीक्षक ने इस सफलता के लिए टीम की सराहना की है। टेन न्यूज़ के लिए पीलीभीत से जिला संवाददाता रामचंद्र सक्सेना की रिपोर्ट