रायबरेली में रॉन्ग साइड से जा रही एंबुलेंस की ट्रक से भिड़ंत, मरीज की हालत गंभीर
टेन न्यूज।। 12 जुलाई 2025।। रिपोर्ट: वसीम खान, ब्यूरो, लोकेशन: रायबरेली
रायबरेली में ट्रैफिक नियमों की अनदेखी एक बड़ी दुर्घटना का कारण बन गई। मुंशीगंज बाईपास पर रॉन्ग साइड से आ रही एक एंबुलेंस की ट्रक से आमने-सामने की भीषण भिड़ंत हो गई।
टक्कर इतनी तेज थी कि एंबुलेंस बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और उसमें बैठी महिला मरीज की हालत और ज्यादा बिगड़ गई।
पुलिस के अनुसार, एंबुलेंस चालक शराब के नशे में था और वह गंभीर हालत में एक महिला मरीज को लेकर रॉन्ग साइड से एम्स की ओर जा रहा था। तभी सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक से टक्कर हो गई।
मौके पर पहुंची पुलिस ने तुरंत राहत कार्य शुरू किया और घायल मरीज को दूसरी गाड़ी से अस्पताल भिजवाया गया।
थाना प्रभारी भदोखर ने पुष्टि की है कि एंबुलेंस चालक नशे में था और उसकी लापरवाही ने मरीज की जान को खतरे में डाल दिया।
फिलहाल मरीज का इलाज जारी है और चालक के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जा रही है।
टेन न्यूज के लिए रायबरेली से वसीम खान की रिपोर्ट