अजीतमल में अज्ञात जानवर ने किया वृद्ध महिला पर हमला मौके पर मौत
टेन न्यूज़ ii 24 जनवरी 2026 ii ब्यूरो चीफ रामजी पोरवाल औरैया जनपद के अजीतमल तहसील क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम जगन्नाथपुर में रामदुलारी पत्नी स्व मानसिंह कुशवाह
उम्र 75 वर्षीय वृद्ध महिला को रात सोते समय किसी अज्ञात जानवर ने दबोच कर उनका मुंह पूरी तरह खा लिया जिससे उनकी मौके पर मौत हो गई सुबह सूचना पर पहुंची कोतवाली और फोरेंसिक टीम ने जांच की अभी तक जानकारी नहीं हो सकी है कि किस जानवर ने उन पर हमला कर चेहरा बिल्कुल क्षतिग्रस्ति कर दिया है
मौके पर मौजूद क्षेत्राधिकारी अजीतमल मनोज गंगवार और कोतवाली प्रभारी ललितेश त्रिपाठी, चौकी प्रभारी जमाल खान, और समस्त स्टाफ मौजूद रहा।






