• Wed. Apr 30th, 2025 1:21:07 AM

बंधी मार्ग पर बाइक सवार युवकों को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, एक की मौत दूसरा गंभीर घायल

Bytennewsone.com

Apr 8, 2025
51 Views

बंधी मार्ग पर बाइक सवार युवकों को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, एक की मौत दूसरा गंभीर घायल



टेन न्यूज़ !! ०८ अप्रैल २०२५ !! अमुक सक्सेना, तिलहर/शाहजहांपुर


बाइक सवार युवक की मौत दूसरा गंभीर घायल , तिलहर बंधी मार्ग पर बाइक सवार युवकों को किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जिससे गांव बरखेड़ा जयपाल निवासी अजय पुत्र दिलासा राम 21 की मौके पर ही मौत हो गई।

जबकि बाइक पर पीछे बैठा गांव का ही अरुण पुत्र रामेश्वर 18 गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस से घायल को सीएचसी पहुंचाया। जहां से उसे गंभीरावस्था में जिला मेडिकल कलेज रेफर कर दिया गया।

मदनापुर थाना क्षेत्र के गांव गांव बरखेड़ा जयपाल निवासी रामेश्वर ने बताया का उनका बेटा अरुण गांव के ही दिलासा राम के बेटे अजय के साथ बाइक से शाहजहांपुर बुआ के यहां से बाइक से गांव लौट रहे थे।

इसी दौरान गांव बंधीचक और मुला गौटिया के बीच अपरान्ह करीब चार बजे अज्ञात वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी। जिससे बाइक चला रहे अजय की मौत हो गई। जबकि अरुण का पैर टूटने के साथ ही अन्य गंभीर चोटे आई है। एसआई प्रमोद कुमार सिंह ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।

उन्होंने बताया कि मृतक अजय की करीब तीन साल पहले एक्सीडेंट में टांग टूट गई थी। उसके रड पड़ी हुई है और अभी तक पट्टी होती रही।

इस घटना की खबर से मृतक के घर कोहराम मच गया । मृतक अजय चार भाइयों में तीसरे नंबर का था। कोतवाल राकेश कुमार सिंह ने बताया कि दुर्घटना करने वाले अज्ञात वाहन की तलाश के लिए सीसीटीवी कैमरों को देखा जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *