तिलहर में आक्रोश, विश्व हिंदू परिषद व भाजपा कार्यकर्ताओं ने बांग्लादेशी मोहम्मद युनुस का पुतला फूंका
टेन न्यूज़ ii 25 दिसम्बर 2025 ii रिपोर्ट : अमुक सक्सेना
लोकेशन : शाहजहांपुर
जनपद शाहजहांपुर के नगर तिलहर में बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे कथित अत्याचार और निर्दोष दीपू चंद्र दास की निर्मम हत्या के विरोध में गुरुवार को तिलहर नगर का बाईपास तिराहा आक्रोश का केंद्र बन गया।
विश्व हिंदू परिषद एवं भाजपा से जुड़े सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने बांग्लादेशी मोहम्मद युनुस का पुतला दहन कर जोरदार प्रदर्शन किया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने बांग्लादेश मुर्दाबाद और हिंदुओं पर अत्याचार बंद करो जैसे नारे लगाए, जिससे पूरा क्षेत्र गूंज उठा।
प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि दीपू चंद्र दास की न केवल बेरहमी से हत्या की गई, बल्कि उसके शव के साथ भी अमानवीय व्यवहार किया गया, जो मानवता पर सीधा हमला है। इस घटना से हिंदू समाज में भारी आक्रोश व्याप्त है।
वक्ताओं ने कहा कि बांग्लादेश में हिंदू समुदाय के साथ हो रहे अत्याचार अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकारों का खुला उल्लंघन हैं, लेकिन इसके बावजूद विश्व समुदाय मौन है।
कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार से मांग की कि वह इस मुद्दे पर चुप्पी तोड़े और अंतरराष्ट्रीय मंचों पर बांग्लादेश सरकार पर सख्त दबाव बनाए। साथ ही भारत में रह रहे बांग्लादेशियों को वापस भेजने की भी मांग उठाई गई।
प्रदर्शन में पप्पू शर्मा, कन्हैया लाल, अजीत कुमार, प्रमोद कुमार गुप्ता सहित बड़ी संख्या में पुरुष व महिला कार्यकर्ता मौजूद रहे। टेन न्यूज के लिए शाहजहांपुर तिलहर से अमुक सक्सेना की रिपोर्ट






