• Sat. Dec 7th, 2024

मीरानपुर कटरा क्षेत्र में प्लॉट पर कब्जे का विरोध करने पर प्लॉट स्वामी के विरुद्ध हरिजन एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कराने से गुस्साए ग्रामीणों ने जन प्रतिनिधि के खिलाफ बेमियादी धरना प्रदर्शन शुरू किया

Bytennewsone.com

Sep 14, 2024
64 Views

मीरानपुर कटरा क्षेत्र में प्लॉट पर कब्जे का विरोध करने पर प्लॉट स्वामी के विरुद्ध हरिजन एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कराने से गुस्साए ग्रामीणों ने जन प्रतिनिधि के खिलाफ बेमियादी धरना प्रदर्शन शुरू किया



टेन न्यूज़ !! १४ सितम्बर २०२४ !! डीपी सिंह डेस्क@पप्पू अंसारी, मीरानपुर कटरा/शाहजहांपुर


मीरानपुर कटरा जलालावाद राष्ट्रीय राजमार्ग किनारे स्थित प्लॉट पर कब्जे का विरोध करने पर प्लॉट स्वामी के विरुद्ध हरिजन एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कराने से गुस्साए ग्रामीणों ने जन प्रतिनिधि के खिलाफ बेमियादी धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है।

शनिवार को पूर्व प्रधान दामोदर दास ने भानुप्रताप गंगवार सुमित कुमार गंगवार लालबहादुर गंगवार को माल्यार्पण करके जिले के जनप्रतिनिधि के विरुद्ध धरने पर बैठाया।

धरना स्थल पर जनप्रतिनिधि के विरुद्ध विशाल जनसभा को सम्बोधित करते हुए भारतीय कृषक दल के राष्ट्रीय महासचिव प्रमोद यादव ने कहा कि।ग्राम पृथ्वी नगला उर्फ नगरिया निवासी भानुप्रताप गंगवार के जलालावाद राष्ट्रीय राज्यमार्ग किनारे स्थित प्लॉट पर अतिक्रमण करने वाले जनप्रतिनिधि ने लोकन्त्र की ह्त्या करके क्षेत्रीय जनता का विश्वास खो दिया है।

जनसभा में वक्ताओं ने जनप्रतिनिधि की कड़े शव्दों में निन्दा करते हुए भानुप्रताप गंगवार के विरुद्ध हरिजन एक्ट के तहत दर्ज हुए फर्जी मुकदमे को पुलिस प्रशासन से तत्काल खत्म करने की माँग की है।

इस दौरान नगरिया के पूर्व प्रधान रामपाल गंगवार पूर्व प्रधान वीरेन्द्र सिंह यादव चौधरी सत्येन्द्र सिँह हरिश्चंद्र शिवकुमार बब्लू फौजी जगदीश गंगवार रामौतार कृपाल सिंह ज्ञानेश सिँह श्यामपाल सिँह इत्यादि ग्रामीण क्षेत्र के गणमान्य व्यक्तियों ने विचार व्यक्त किए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed