गांवों में आरोग्य स्वास्थ्य शिविर फेज 2.0 की शुरुआत, 18 से 31 दिसंबर तक हर पंचायत में जागरूकता के साथ मिलेगा बेहतर उपचार
टेन न्यूज़ !! १९ नवम्बर २०२५ !! ब्यूरो चीफ रामजी पोरवाल, औरैया।
जनपद के ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ बनाने के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अजीतमल द्वारा आरोग्य स्वास्थ्य शिविर फेज 2.0 का आगाज मंगलवार 18 नवंबर 2025 से शुरू हो गया है। यह अभियान 31 दिसंबर 2025 तक न्याय और ग्राम पंचायत स्तर पर लगातार आयोजित किया जाएगा। शिविरों का मकसद ग्रामीणों को घर पर ही बेहतर उपचार, आवश्यक जांचें तथा स्वास्थ्य जागरूकता से जोड़ना है।
सीएचसी अधीक्षक डॉ. अशोक राय ने बताया कि इस बार शिविरों की रूपरेखा पहले से अधिक विस्तृत और व्यवस्थित की गई है। सीएचसी अजीतमल के चिकित्सकों के साथ-साथ विभिन्न रोग विशेषज्ञों की टीम भी शिविर में मौजूद रहेगी, जिससे लोगों को विशेषज्ञ परामर्श के लिए शहर या बड़े अस्पतालों तक न जाना पड़े। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में हृदय रोग, मधुमेह, उच्च रक्तचाप और पोषण संबंधी समस्याएँ तेजी से बढ़ रही हैं, इसलिए इस फेज में इन बीमारियों की रोकथाम और प्रारंभिक पहचान पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।
शिविरों में सामान्य स्वास्थ्य परीक्षण,बीपी-शुगर जांच, नेत्र, दंत, चर्म और स्त्री रोग संबंधी परामर्श, टीकाकरण, पोषण परामर्श, और मातृ-शिशु स्वास्थ्य सेवाएँ उपलब्ध कराई जाएँगी। इसके अलावा, स्वच्छता, जलजनित रोगों की रोकथाम तथा संतुलित आहार जैसे विषयों पर जागरूकता कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएँगे। अधीक्षक ने गांवों के लोगों से अपील की है कि शिविरों में अधिक से अधिक संख्या में पहुँचे और शिविर का लाभ उठाए।
ग्रामीणों ने इस प्रकार की पहल का स्वागत करते हुए कहा कि विशेषज्ञ सेवाएँ गांव स्तर पर मिलना उनके लिए बड़ी राहत है।डॉ. राय ने पंचायत प्रतिनिधियों और आशा कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए कहा है कि वे अधिकतम परिवारों को शिविर तक पहुँचने के लिए प्रेरित करें, ताकि स्वास्थ्य अभियान का लाभ हर व्यक्ति तक पहुँच सके। आगामी दिनों में यह शिविर क्रमवार सभी न्याय और ग्राम पंचायतों में संचालित किए जाएँगे।







