• Sat. Apr 5th, 2025

रायबरेली में अरविंद श्रीवास्तव बने भारत विकास परिषद के नए अध्यक्ष, दायित्व ग्रहण एवं नवसंवत्सर कार्यक्रम धूमधाम से संपन्न

Bytennewsone.com

Mar 29, 2025
22 Views

रायबरेली में अरविंद श्रीवास्तव बने भारत विकास परिषद के नए अध्यक्ष, दायित्व ग्रहण एवं नवसंवत्सर कार्यक्रम धूमधाम से संपन्न



टेन न्यूज़ !! २९ मार्च २०२५ !! वसीम खान ब्यूरो, रायबरेली


भारत विकास परिषद, शाखा रायबरेली का दायित्व ग्रहण एवं नव संवत्सर कार्यक्रम शहर के प्रभुटाऊन में धूमधाम के साथ संपन्न हुआ। कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए उत्तर प्रदेश सरकार के उद्यान मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने भारत विकास परिषद के द्वारा चलाए जा रहे संस्कार और सेवा कार्यों की प्रशंसा किया।

उन्होंने परिषद को हर संभव सहायता उपलब्ध कराने का आश्वासन भी दिया। भारतीय नव वर्ष की पूर्व संध्या पर आयोजित कार्यक्रम में डॉ. चम्पा श्रीवास्तव ने नव संवत्सर के विषय में सभी को विस्तार से बताया। परिषद के पूर्व अध्यक्ष गजानन खुबेले ने आए हुए अतिथियों का स्वागत किया। इस अवसर पर सर्वसम्मति से अरविंद श्रीवास्तव, एडवोकेट को भारत विकास परिषद का नया अध्यक्ष चुना गया।

अजय त्रिवेदी को सचिव और सुरेश चंद्र शुक्ला को कोषाध्यक्ष का दायित्व प्रदान किया गया।क्षेत्रीय महासचिव भारत भूषण जुनेजा ने नव नियुक्त अध्यक्ष अरविंद श्रीवास्तव तथा उनकी कार्यकारिणी को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी, साथ ही वाणी पांडेय को महिला शाखा का अध्यक्ष और विभा श्रीवास्तव को सचिव नियुक्त कर उनकी कार्यकारिणी को भी शपथ दिलाई गई। परिषद के क्षेत्रीय संरक्षक डॉ. आर. बी. श्रीवास्तव ने रायबरेली में भारत विकास परिषद की स्थापना और परिषद द्वारा किए जा रहे सेवा कार्यों की जानकारी दिया।

प्रांतीय अध्यक्ष नवल किशोर बाजपेयी ने परिषद की नीतियों और योजनाओं के विषय में जानकारी देते हुए नई कार्यकारिणी को परिषद हित में कार्य करने का संकल्प दिलाया। कार्यक्रम का संचालन सीमा श्रीवास्तव एवं प्रभात श्रीवास्तव के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।

इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष कमलेश चन्द्र श्रीवास्तव ने नई सदस्यता ग्रहण करने वाले रवींद्रनाथ हरी, राजेश श्रीवास्तव एवं स्नेहलता श्रीवास्तव का परिचय दिया तथा राजाराम मौर्य द्वारा नए सदस्यों को परिषद का साहित्य प्रदान किया गया। कार्यक्रम संयोजक हरिश्चंद्र शर्मा ने आए हुए अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया।

कार्यक्रम में क्षेत्रीय सचिव अम्बरीश अग्रवाल, महिला प्रांत संयोजक नीतू चतुर्वेदी, डॉ. अमिता खुबेले, शिव कुमार गुप्ता, पूर्व अध्यक्ष राकेश कक्कड़, उमेश अग्रवाल, डॉ. रमेश श्रीवास्तव, प्रवीण श्रीवास्तव, विश्व हिंदू परिषद के अध्यक्ष राकेश तिवारी, सेंट्रल बार के अध्यक्ष कमलेश पांडेय, पी. एस. सलूजा, विजय सिंह, जयशंकर बाजपेयी, नीलिमा श्रीवास्तव के. के. श्रीवास्तव, डॉ. ज्ञानेन्द्र चतुर्वेदी, विवेक सिंह सहित अनेकों गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed