44 Views
जनपद न्यायाधीश/अक्ष्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शाहजहाँपुर के निर्देशानुसार वन स्टॉप सेंटर नवादा इन्देपुर विधिक साक्षरता/जागरूकता शिविर का आयोजन
टेन न्यूज़ !! २१ अगस्त २०२४ !! डीपी सिंह डेस्क@शाहजहांपुर
जनपद न्यायाधीश/अक्ष्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शाहजहाँपुर के निर्देशानुसार वन स्टॉप सेंटर नवादा इन्देपुर शाहजहाँपुर मे महिलाओं के अधिकार, सुरक्षा, स्वच्छता, लैगिक समानता, सर्वाइकल कैंसर आदि संबंधित विषयों के संबंध मे विधिक साक्षरता/जागरूकता शिविर का आयोजन केन्द्र प्रभारी श्रीमती प्रियांशी पाण्डेय की अध्यक्षता मे किया गया।
उन्होने वन स्टॉप केन्द्र से संबंधित जानकारी देने के साथ महिला स्वच्छता के बारे विस्तृत जानकारी दी। जिला सेवा प्राधिकरण के वरिष्ठ लिपिक श्री मो. अफजल द्वारा नि:शुल्क विधिक सेवा के साथ-साथ प्राधिकरण द्वारा दी जाने सेवाओ/सुविधाओं के बारे मे विस्तृत चर्चा की गई। कु. शालिनी शर्मा असिटेंट लीगल ऐड डिफेंस काउंसिल के द्वारा कार्य स्थल पर महिलाओं पर किये जाने वाले यौन शौषण की विस्तृत जानकारी दी गई।
श्री विनय शर्मा कोऑर्डिनेटर के द्वारा बाल श्रम एवं बाल विवाह बच्चो के पुनर्वासन के बारे मे विस्तृत जानकारी दी। श्री योगेन्द्र सिंह द्वारा महिला कल्याण द्वारा चलाई जा रही लाभकारी योजनाओं के विषय मे जानकारी दी। श्री अनिल कुमार वर्मा पी.एल.वी द्वारा सर्वाइकल कैंसर जो एक गंभीर बीमारी है, के बारे मे महिलाओं को जागरूक किया गया एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के टोल फ्री न. 18001805235 के विषय में बताया । कार्यक्रम का संचालन बाल संरक्षण अधिकारी श्री निकेत कुमार सिंह के द्वारा किया गया।
शिविर मे आंगनबाड़ी कार्यकत्री, आंगनबाड़ी सहायका, आशा वर्कर, श्रीमती रेनम सक्सेना पी.एल.वी., श्रीमती राखी, श्री दिवाकर, एवं अधिक संख्या में स्वयं सहायता समूह की महिलायें उपस्थित रही ।