तिलहर में शासन के निर्देशानुसार “काकोरी ट्रेन एक्शन” की वर्षगांठ के अवसर पर शताब्दी समारोह का आयोजन नगर क्षेत्रांतर्गत स्थित “शहीद कुटी” पर किया गया
टेन न्यूज़ !! १० अगस्त २०२४ !! अमुक सक्सेना, तिलहर/शाहजहांपुर
तिलहर में शासन के निर्देशानुसार “काकोरी ट्रेन एक्शन” की वर्षगांठ के अवसर पर शताब्दी समारोह का आयोजन नगर क्षेत्रांतर्गत स्थित “शहीद कुटी” पर किया गया
जिसमें क्रांतिकारी शहीदों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण करने के उपरांत वृक्षारोपण तथा शहीदों के सम्मान में तिरंगा रंग के 100 गुब्बारों को उड़ाकर आयोजन का शुभारंभ किया गया।
उसके पश्चात आर बी एम इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य के नेतृत्व में विद्यालय प्रांगण से एनसीसी कैडेट्स तथा स्वच्छ सारथी क्लब के साथ रैली निकाली गई
उक्त रैली शहीद कुटी से प्रारंभ होकर पदयात्रा करते हुए अंबेडकर पार्क में बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के पश्चात नगर पालिका परिसर स्थित गांधी पार्क में गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के उपरांत विद्यालय पहुंचकर रैली का समापन वृक्षारोपण के साथ किया गया।
इस अवसर पर कल्पना शर्मा अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद तिलहर एवं पालिका के सम्मानित सभासदगण एवं पालिका के अन्य अधिकारी व कर्मचारी गण तथा ब्रांड एंबेसडर स्वच्छ भारत मिशन आदि की उपस्थिति रही।