आचार संहिता लगते ही तिलहर प्रशासन एक्शन में आया, प्रचार प्रसार सामग्री हटवाई
टेन न्यूज़ !! १७ मार्च २०२४ !! अमुक सक्सेना, तिलहर/शाहजहांपुर
चुनावी आचार संहिता लागू होते ही शनिवार शाम को नगर क्षेत्र में नगर पालिका प्रशासन के द्वारा प्रचार सामग्री होडिंग्स उतारने का काम शुरू कर दिया गया।
नगर पालिका प्रशासन के अधिकारी अपने तमाम संसाधन के साथ नगर क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर लगे हुए प्रचार होर्डिंग हटाने में जुट गए।एसडीएम अंजलि गंगवार और अधिशासी अधिकारी कल्पना शर्मा के नेतृत्व में विभागीय कर्मचारियों ने नगर की सरयू पुलिया से प्रचार सामग्री हटाने का अभियान शुरू किया जो की तहसील,बाजार,नगर पालिका रोड,सरकारी अस्पताल रोड से होकर नगर के पूर्वी भक्शी तिराहे पर पहुंचा।
नगर पालिका प्रशासन का अभियान यहीं पर नहीं रुका इसके बाद नगर के मोहल्ला निजामगंज से फिर एक बार प्रचार सामग्री हटाने का अभियान शुरू किया गया जो कि नगर के मुख्य बाजार होते हुए स्टेशन तक पहुंचा इस दौरान रास्ते में जितने भी प्रचार के होर्डिंग्स दिखे सभी को पालिका की जेसीबी मशीन से कर्मचारियों ने उतार कर विभाग की ट्रेक्टर ट्रॉली पर लाद दिया।अभियान के दौरान पालिका स्टाफ मौजूद रहा