खनन माफिया से चौकी इंचार्ज की डील का ऑडियो वायरल, पुलिस महकमे में खलबली
टेन न्यूज़ !! २७ जुलाई २०२५ !! वसीम खान ब्यूरो, रायबरेली
रायबरेली। भदोखर थाना क्षेत्र के एम्स चौकी इंचार्ज समय सिंह का खनन माफिया से डील का ऑडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस ऑडियो में 10 हजार रुपये प्रतिदिन की रिश्वत तय करने और रकम को चौकी स्टाफ में बांटने की बात स्पष्ट सुनाई दे रही है।
ऑडियो वायरल होने के बाद पूरे पुलिस विभाग में भारी हड़कंप मच गया है। दरोगा समय सिंह ने ऑडियो अपनी होने की पुष्टि की है, लेकिन दावा किया कि कुछ लोगों ने उन्हें धोखे से रिकॉर्ड कर लिया।
मामला सामने आने के बाद उच्चाधिकारियों ने जांच की तैयारी शुरू कर दी है। यह घटना पुलिस की कार्यप्रणाली पर बड़े सवाल खड़े कर रही है।