बीएससी कृषि छात्र को ट्रैक्टर ने मारी टक्कर मौके पर हुई मौत
टेन न्यूज़ ii 28 दिसम्बर 2025 ii रिपोर्ट// पंकज कुमार =लोकेशन //शाहजहांपुर
बाइक पर बैठा दूसरा छात्र हुआ गम्भीर घायल
शाहजहांपुर थाना रामचंद्र मिशन क्षेत्र में ढाबे के पास ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आने से एक बीएससी के छात्र की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बीएससी के छात्र कुलदीप ने मौके पर ही दम तोड़ दिया वही मोटरसाइकिल पर पीछे बैठा उसका दोस्त रामनिवास घायल हो गया
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और आनन-फानन में दोनों को अस्पताल पहुंचाया गया जहां डॉक्टरों ने कुलदीप को मृत घोषित कर दिया
मृतक कुलदीप थाना तिलहर क्षेत्र के हिसमहा गांव का रहने वाला था जो हरदोई के शाहाबाद स्थित एक कॉलेज में बीएससी एग्रीकल्चर का छात्र था शनिवार सुबह अपने दोस्त रामनिवास के साथ बाइक से हरदोई में परीक्षा देने गया था
पुलिस ने कुलदीप की पहचान कर उसके परिवार को सूचना दी और शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के भेज दिया






