खस्ताहाल सड़क बनी हादसों का कारण, प्रशासन की अनदेखी से बढ़ा खतरा

टेन न्यूज़ !! २३ जनवरी २०२६ !! प्रभाष चंद्र ब्यूरो, कन्नौज, उत्तर प्रदेश |
तिर्वा मार्ग से सुजान सराय जाने वाली सड़क इन दिनों बदहाली की कहानी बयां कर रही है। सड़क जगह-जगह गड्ढों में तब्दील हो चुकी है, जिससे हादसे की आशंका लगातार बनी हुई है। तस्वीरों में सड़क की जर्जर स्थिति साफ दिखाई दे रही है, लेकिन इसके बावजूद जनपद कन्नौज प्रशासन की ओर से अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है, जबकि इसी मार्ग से प्रतिदिन हजारों वाहन गुजरते हैं।
स्थानीय राहगीरों का कहना है कि यह सड़क कई महीनों से खराब पड़ी है। दोपहिया वाहन चालक संतुलन खोकर गिरने को मजबूर हैं, वहीं चारपहिया वाहन भी झटकों के साथ निकल रहे हैं। सौसरी गांव के पास सड़क की हालत सबसे ज्यादा खराब है, जहां किसी बड़े हादसे से इनकार नहीं किया जा सकता।
सरकार द्वारा सड़कों को गड्ढामुक्त करने के दावे किए जा रहे हैं, लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही नजर आ रही है।
अधिशासी अभियंता, प्रांतीय खंड, लोक निर्माण विभाग, कन्नौज दीपेश अस्थाना ने बताया कि“सड़क की स्थिति संज्ञान में है। जल्द ही मौके का निरीक्षण कर आवश्यक मरम्मत कार्य कराया जाएगा, ताकि लोगों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।”
अब देखना यह है कि खबर के प्रकाशन के बाद विभागीय कार्रवाई कितनी तेजी से होती है और यह सड़क कब तक गड्ढामुक्त हो पाती है।





