अजीतमल में बार एसोसिएशन का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न, पत्रकारों को किया गया सम्मानित
टेन न्यूज़ !! ०७ अक्टूबर २०२५ !! रिपोर्ट : रामजी पोरवाल ब्यूरो, लोकेशन : औरैया
औरैया जनपद के अजीतमल तहसील सभागार में बार एसोसिएशन का शपथ ग्रहण समारोह धूमधाम से संपन्न हुआ। इस दौरान क्षेत्रीय पत्रकारों को डायरी व कलम देकर सम्मानित किया गया।
बार एसोसिएशन की चुनावी प्रक्रिया 18 सितंबर से 26 सितंबर 2025 तक चली, जिसमें 11 पदाधिकारी निर्विरोध निर्वाचित हुए। नव निर्वाचित पदाधिकारियों में अध्यक्ष शेषनारायण सक्सेना, उपाध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह चौहान, महामंत्री पंकज कुमार चतुर्वेदी, मंत्री शैलेंद्र कुमार, कोषाध्यक्ष बृजपाल सिंह सेंगर, आय-व्यय निरीक्षक सर्वेश कुमार सविता, पुस्तकालय अध्यक्ष पंकज कुमार, तथा सदस्य शिवेंद्र सिंह, राजपाल सिंह राजपूत, अजय कुमार दुबे और जितेंद्र सिंह शामिल हैं।
समारोह के दौरान पत्रकार वीरेंद्र सिंह सेंगर, सुबीर त्रिपाठी, रामजी पोरवाल, देवेश सक्सेना, शिवेंद्र सिंह सेंगर और सुभाष पाठक सहित अन्य पत्रकारों को सम्मानित किया गया। वहीं नव निर्वाचित अधिवक्ताओं को प्रमाणपत्र देकर अभिनंदन किया गया।
कार्यक्रम में अधिवक्ताओं व पत्रकारों ने लोकतंत्र के चौथे स्तंभ और न्याय व्यवस्था के बीच समन्वय की भूमिका पर विचार साझा किए। टेन न्यूज़ के लिए औरैया से ब्यूरो चीफ रामजी पोरवाल की रिपोर्ट।